ETV Bharat / state

सांसद निशंक ने किया लक्सर कॉलेज की डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन, नई शिक्षा नीति को बताया गेम चेंजर - नई शिक्षा नीति

हरिद्वार सांसद निशंक ने लक्सर गर्ग डिग्री कॉलेज में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में छात्रों से साथ संवाद किया. उन्होंने कॉलेज की नई डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. वहीं, उन्होंने नई शिक्षा नीति को गेम चेंजर बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 10:59 AM IST

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर गर्ग डिग्री कॉलेज (Laksar Garg Degree College) पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस में छात्रों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज की नई डिजिटल लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया. सांसद निशंक ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाई नई शिक्षा नीति पूरे विश्व में एक गेम चेंजर का काम करेगी. विश्व के सैकड़ों विश्वविद्यालयों ने इस पर मुहर लगाई है.

सांसद निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लेकर देश के हजारों विश्वविद्यालयों, स्कूल, कॉलेजों के छात्र छात्राओं में बहुत उत्साह और उल्लास है. देश की आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति को लागू कर ऐतिहासिक काम किया है. उन्हें भरोसा है कि नई शिक्षा नीति से देश का भविष्य कहलाने वाले छात्र-छात्राएं अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे और जहां भी जिस फील्ड में वह जाएंगे वहां निश्चित रूप से सफल होंगे.

बता दें कि गर्ग डिग्री कॉलेज में सांसद निशंक ने छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया और वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में आ रही चुनौती और अवसर पर चर्चा भी की. उन्होंने कॉलेज की आधुनिक तकनीक पर आधारित नई लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया. सांसद निशंक ने कहा कि आने वाले समय में नई शिक्षा नीति छात्रों के भविष्य के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी.
ये भी पढ़ेंः शासन की जांच पर PWD मंत्री को नहीं विश्वास! थाने में FIR कराने से उलझा मसला, जानें मामला

अंग्रेजों के समय से चली आ रही पुरानी शिक्षा नीति में भारतीय संस्कृति और सभ्यता को शामिल नहीं किया गया था. लेकिन नई शिक्षा नीति में भारत की प्राचीन सभ्यता के साथ साथ आधुनिक तौर तरीके भी छात्रों को सिखाए जाएंगे. ताकि देश का भविष्य कहलाने वाले छात्र शिक्षा के साथ साथ रोजगार के लिए इधर उधर नहीं भटकेंगे.

नई शिक्षा नीति पूरी तरह से छात्रों के हित में है. क्योंकि अभी तक चार साल की पढ़ाई को बीच में छोड़ने के बाद कोई डिग्री नहीं मिलती है. लेकिन नई शिक्षा नीति में एक साल पढ़ाई करके छोड़ने वाले छात्रों का वो साल खराब नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शिक्षा मंत्री होते हुए नई शिक्षा नीति का कार्यभार उन्हें सौंपा था और इसके लिए वह गौरवान्वित महसूस करते हैं.

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर गर्ग डिग्री कॉलेज (Laksar Garg Degree College) पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस में छात्रों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज की नई डिजिटल लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया. सांसद निशंक ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाई नई शिक्षा नीति पूरे विश्व में एक गेम चेंजर का काम करेगी. विश्व के सैकड़ों विश्वविद्यालयों ने इस पर मुहर लगाई है.

सांसद निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लेकर देश के हजारों विश्वविद्यालयों, स्कूल, कॉलेजों के छात्र छात्राओं में बहुत उत्साह और उल्लास है. देश की आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति को लागू कर ऐतिहासिक काम किया है. उन्हें भरोसा है कि नई शिक्षा नीति से देश का भविष्य कहलाने वाले छात्र-छात्राएं अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे और जहां भी जिस फील्ड में वह जाएंगे वहां निश्चित रूप से सफल होंगे.

बता दें कि गर्ग डिग्री कॉलेज में सांसद निशंक ने छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया और वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में आ रही चुनौती और अवसर पर चर्चा भी की. उन्होंने कॉलेज की आधुनिक तकनीक पर आधारित नई लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया. सांसद निशंक ने कहा कि आने वाले समय में नई शिक्षा नीति छात्रों के भविष्य के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी.
ये भी पढ़ेंः शासन की जांच पर PWD मंत्री को नहीं विश्वास! थाने में FIR कराने से उलझा मसला, जानें मामला

अंग्रेजों के समय से चली आ रही पुरानी शिक्षा नीति में भारतीय संस्कृति और सभ्यता को शामिल नहीं किया गया था. लेकिन नई शिक्षा नीति में भारत की प्राचीन सभ्यता के साथ साथ आधुनिक तौर तरीके भी छात्रों को सिखाए जाएंगे. ताकि देश का भविष्य कहलाने वाले छात्र शिक्षा के साथ साथ रोजगार के लिए इधर उधर नहीं भटकेंगे.

नई शिक्षा नीति पूरी तरह से छात्रों के हित में है. क्योंकि अभी तक चार साल की पढ़ाई को बीच में छोड़ने के बाद कोई डिग्री नहीं मिलती है. लेकिन नई शिक्षा नीति में एक साल पढ़ाई करके छोड़ने वाले छात्रों का वो साल खराब नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शिक्षा मंत्री होते हुए नई शिक्षा नीति का कार्यभार उन्हें सौंपा था और इसके लिए वह गौरवान्वित महसूस करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.