हरिद्वार: कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक और हरियाणा से सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज (9 मार्च) हरिद्वार पहुंचे. कल (10 मार्च) चुनाव परिणाम का दिन है. ऐसे में दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडे के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा की.
10 मार्च को पांच राज्यों सहित उत्तराखंड में मतगणना है. ऐसे में प्रदेश में किस तरह से कांग्रेस की सरकार बनाई जाए, इसको लेकर आज चुनाव पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा ने श्रवण नाथ नगर स्थित एक होटल में जनपद के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को बुलाकर अलग-अलग बातचीत की. साथ ही सरकार बनाने की रणनीति तैयार की.
ये भी पढ़ें: काउंटिंग से पहले सुपर कूल नजर आए CM धामी, वसंतोत्सव कार्यक्रम में गाया 'बेडू पाको बारामासा'
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी पर विधायक खरीद-फरोख्त का कलंक पहले से ही लगा हुआ है और अब उसने जनादेश को तोड़ने वाले विशेषज्ञों को भी उत्तराखंड भेज दिया है. यह हमारी नैतिक जीत है, इससे लगता है कि बीजेपी ने मतगणना से पहले ही हार मान ली है. उन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.