ETV Bharat / state

IIT रुड़की और एपीएल अपोलो के बीच MOU, स्टील पाइप के क्षेत्र में होगा फायदा

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 12:35 PM IST

2030 तक स्टील उत्पादन की क्षमता तीन गुना बढ़ने की उम्मीद है. इससे देश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. इसी को ध्यान में रखकर ये करार किया गया है.

iit-roorkee
IIT रुड़की

रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की व एपीएल अपोलो ग्रुप लिमिटेड के बीच परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य एक एमओयू साइन हुआ है. इसके तहत दोनों संगठन आईआईटी रुड़की के दो साल के एमटेक व चार साल के बीटेक डिग्री प्रोगाम में विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट या फैलोशिप के लिए आर्थिक मदद देंगे.

एपीएल अपोलो के कार्यकारी निदेशक पीके सिंह ने बताया कि यह एमओयू दोनों संस्थाओं को बीच एक साथ काम करने और स्टील पाइप निर्माण में तकनीकी सफलताओं के लिए किया गया है. 2030 तक स्टील उत्पादन की क्षमता तीन गुना बढ़ने की उम्मीद है. इससे देश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

IIT रुड़की और एपीएल अपोलो के बीच MOU

पढ़ें- आर्थिक तंगी से जूझ रहा 'उड़नपरी' का परिवार, राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की लगाई गुहार

पीके सिंह ने कहा कि इस करार का मकसद एपीएल आपोलो के सर्वोत्तम संसाधनों और आईआईटी रुड़की के छात्रों के साथ नवीनतम तकनीकी विशेषता के साथ अधिक खपत पैदा होगा. आईआईटी की ओर से बताया गया है कि एपीएल अपोलो की अभिरुचि के क्षेत्रों में निरंतर शिक्षा प्रोग्राम के माध्यम से एपीएल अपोलो के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की व एपीएल अपोलो ग्रुप लिमिटेड के बीच परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य एक एमओयू साइन हुआ है. इसके तहत दोनों संगठन आईआईटी रुड़की के दो साल के एमटेक व चार साल के बीटेक डिग्री प्रोगाम में विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट या फैलोशिप के लिए आर्थिक मदद देंगे.

एपीएल अपोलो के कार्यकारी निदेशक पीके सिंह ने बताया कि यह एमओयू दोनों संस्थाओं को बीच एक साथ काम करने और स्टील पाइप निर्माण में तकनीकी सफलताओं के लिए किया गया है. 2030 तक स्टील उत्पादन की क्षमता तीन गुना बढ़ने की उम्मीद है. इससे देश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

IIT रुड़की और एपीएल अपोलो के बीच MOU

पढ़ें- आर्थिक तंगी से जूझ रहा 'उड़नपरी' का परिवार, राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की लगाई गुहार

पीके सिंह ने कहा कि इस करार का मकसद एपीएल आपोलो के सर्वोत्तम संसाधनों और आईआईटी रुड़की के छात्रों के साथ नवीनतम तकनीकी विशेषता के साथ अधिक खपत पैदा होगा. आईआईटी की ओर से बताया गया है कि एपीएल अपोलो की अभिरुचि के क्षेत्रों में निरंतर शिक्षा प्रोग्राम के माध्यम से एपीएल अपोलो के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Intro:रुड़की

रूड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुडकी व एपीएल अपोलो ग्रुप्स लिमिटेड के बीच परस्पर सहयोग को बढावा देने के उद्देश्य से सहमति करार कर हस्ताक्षर किये गये है। सहमति करार के तहत दोनों संगठन आईआईटी रुड़की के दो वर्षीय एम.टेक व चार वर्षीय बी.टेक डिग्री प्रोगाम में विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट/फैलोशिप के लिए आर्थिक योगदान।

Body:बता दे कि आईआईटी रुड़की के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान एपीएल अपोलो व आईआईटी के बीच सहमति करार पर हस्ताक्षर के बाद एपीएल अपोलो के कार्यक्रारी निदेशक पी.के. सिंह ने कहा कि यह एमओयू दोनों भागीदारो को एक साथ काम करने व स्टील पाइप निर्माण में नवीनतम तकनीकी सफलताओं को गले लगाने के लिए अपनी संबंधित शक्तियों का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होनें कहा कि 2030 तक स्टील उत्पादन की क्षमता तीन गुना बढ़ने की उम्मीद है, इससे देश मे रोजगार के अवसर पैदा होगे। उन्होनें कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होनें कहा कि इस करार का मकसद एपीएल आपोलो द्वारा प्रदान किये गये सर्वोत्तम संसाधनो एवं आईआईटी रुडकी के साथ हाथ मिलाकर प्राप्त की गयी नवीनतम तकनीकी विशेषता के साथ अधिक खपत पैदा करना है। आईआईटी की ओर से बताया गया है कि एपीएल अपोलो की अभिरूचि के क्षेत्रों निरंतर शिक्षा प्रोग्राम के माध्यम से एपीएल अपोलो के क्रामिको को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

बाइट-- पी.के. सिंह (निदेशक एपीएल अपोलो)
बाइट-- मनीष श्रीखंडे (डीन एसआरआईसी आईआईटी रुड़की)Conclusion:
Last Updated : Nov 28, 2019, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.