लक्सर: सोमवार को एएसपी राजन सिंह ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि लक्सर पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है. बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी रायसी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं.
पढ़ें- हल्द्वानी: कोरोना पीड़ित पत्नी को खाना देने आए पति को एंबुलेंस ने रौंदा, मौत
गौरतलब है कि 20 अगस्त 2020 को निरंजनपुर गांव का रहने वाले अंकित ने रायसी पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है. वहीं, दूसरी ओर पथरी थाना क्षेत्र के इक्कड़ के रहने वाले एक युवक की भी खेत से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी.
पढ़ें- NIT का दीक्षांत समारोह: उत्तरकाशी के सुधांशु को मिलेगा डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल
लगातार हुई दो चोरियों के खुलासे को लेकर पुलिस अपने खुफिया तंत्र का इस्तेमाल किया. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना कि एक युवक लक्सर से मोटरसाइकिल बेचने रायसी आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान चलाकर चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर दूसरी मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया गया है.
पढ़ें-मसूरी शिफन कोर्ट से आज हटेगा अतिक्रमण !, पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद
एएसपी राजन सिंह ने बताया कि पुलिस रविवार के दिन राजकीय पशु चिकित्सालय रायसी के पास रूटीन चेकिंग कर रही थी. तभी सूचना मिली कि गोविन्दगढ़, पथरी का रहने वाला सुन्दर मोटरसाइकिल बेचने के लिए रायसी जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया. सुन्दर पर लगभग आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.