रुड़की: बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव मेंअमरूद के पेड़ से अमरूद दौड़ते समय मकान का छज्जा गिर गया. इस हादसे में मां और बेटी घायल हो गए. जिसके बाद घायल अवस्था में मां और बेटी को आनन-फानन में रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल शबाना की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में एक मकान के दरवाजे के ऊपर बने छज्जे पर चढ़कर कुछ बच्चे आंगन में खड़े पेड़ से अमरूद तोड़ रहे थे. पेड़ से अमरूद तोड़ते समय अचानक ही छज्जा गिर गया. छज्जा गिरते ही 35 वर्षीय शबाना पत्नी शब्बीर और उनकी 15 वर्षीय बेटी सहनूर घायल हो गए. जिसके बाद घायल मां-बेटी को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
पढे़ं- हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम, जमीं से आसमान तक सिक्योरिटी सख्त
जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने शबाना की हालत को गम्भीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. उनकी बेटी सहनूर की हालत ठीक बताई जा रही है.