ETV Bharat / state

लक्सर तहसील में युवक को ससुरालियों ने धुना, भीड़ ने एक आरोपी को दबोचा

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 3:38 PM IST

लक्सर तहसील परिसर में कुछ लोगों ने युवक पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर मौके से फरार हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही घायल युवक को अस्पताल भिजवाया.

unknown person attacked youth with sticks
अज्ञातों ने युवक पर किया लाठी डंडो से हमला

लक्सर: तहसील में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब करीब 6 से ज्यादा लोगों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. घटना की सूचना अधिवक्ताओं ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया.

बता दें कि मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने लक्सर तहसील परिसर में घुसकर एक युवक पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर, उसे घायल कर दिया. जिसके बाद हमलावर हाथों में डंडे लाठी लहराते हुए तहसील परिसर से भाग निकले.

तहसील में मौजूद अधिवक्ताओं ने हमलावरों में से एक युवक को धर दबोचा और पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. साथ ही घायल युवक को लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें: मालिक के पैसे पर दो भाईयों की नीयत हुई खराब, ₹2 लाख लेकर हुए फरार

घायल युवक ने बताया कि हमलावर उसके ससुराल पक्ष के लोग हैं, युवक का लंबे समय से अपनी पत्नी का विवाद चल रहा है. कल शाम भी उस पर वार किया गया था और आज जब वह मेडिकल कराने के लिए आया था, जिसकी भनक ससुराल वालों को लग गई और जिसके बाद सात से आठ लोगों ने युवक पर हमला कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मेरी जान बचाई. सीओ बीएस चौहान ने कहा कि हमलावरों में से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है. जल्द ही अन्य हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

लक्सर: तहसील में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब करीब 6 से ज्यादा लोगों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. घटना की सूचना अधिवक्ताओं ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया.

बता दें कि मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने लक्सर तहसील परिसर में घुसकर एक युवक पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर, उसे घायल कर दिया. जिसके बाद हमलावर हाथों में डंडे लाठी लहराते हुए तहसील परिसर से भाग निकले.

तहसील में मौजूद अधिवक्ताओं ने हमलावरों में से एक युवक को धर दबोचा और पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. साथ ही घायल युवक को लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें: मालिक के पैसे पर दो भाईयों की नीयत हुई खराब, ₹2 लाख लेकर हुए फरार

घायल युवक ने बताया कि हमलावर उसके ससुराल पक्ष के लोग हैं, युवक का लंबे समय से अपनी पत्नी का विवाद चल रहा है. कल शाम भी उस पर वार किया गया था और आज जब वह मेडिकल कराने के लिए आया था, जिसकी भनक ससुराल वालों को लग गई और जिसके बाद सात से आठ लोगों ने युवक पर हमला कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मेरी जान बचाई. सीओ बीएस चौहान ने कहा कि हमलावरों में से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है. जल्द ही अन्य हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.