लक्सर: कोतवाली क्षेत्र लक्सर में खनन माफिया बाणगंगा नदी का सीना छलनी कर रहे हैं. शाम ढलते ही यहां खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं. जिसके बाद नदी में जीसेबी और पोकलैंड मशीनें गरजनी लगती है. आलम ये कि इन खनन माफिया को पुलिस प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं है. वहीं, मुखबिर की सूचना पर एसडीएम ने आज तड़के मौके पर छापेमारी की और करीब खनन सामग्री से लदे एक दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर दिया.
दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाणगंगा नदी से सटे रायसी, बालावाली, नेहन्दपुर, अलावलपुर झिवरेडी और भोगपुर क्षेत्रों में अवैध खनन बोल बाला है. यहां प्रशासन की आखों में धूल झोंककर रात को माफिया अवैध खनन को अंजाम देते हैं. इतना ही नहीं खनन माफिया ने अपने मुखबिरों का जाल भी इलाके में बिछा रखा है. जो प्रशासन की हर गतिविधि का अपडेट उन तक पहुंचाते हैं और छापेमारी की सूचना मिलते ही वहां से भाग खड़े होते है.
पढ़ें- आजादी की खबर लाने वाले अखबार को आज भी यहां पूजते हैं लोग
वहीं, प्रशासन में आज तड़के करीब 4 बजे मुखबिर की सूचना पर रायसी चौकी क्षेत्र से घेराबंदी करते हुए अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस कार्रवाई में प्रशासन की टीम ने मौके पर खनन सामग्री से लदे एक दर्जन से अधिक वाहनों को लक्सर तहसील परिसर में लाकर सीज कर दिया.
इस मामले में लक्सर एसडीएम सोहन सिंह का कहना है कि क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें अवैध खनन से लदे एक दर्जन से अधिक वाहनों को तहसील परिसर में लाकर सीज कर दिया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.