ETV Bharat / state

लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 से अधिक वाहन सीज - laksar

रुड़की के लक्सर में माफिया इतने सक्रिय हैं कि वो बेखौफ दिन रात अवैध खनन कर रहे हैं. मुखबिरों की जानकारी पर पुलिस ने मंगलवार सुबह कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को मौके से सीज किया है.

लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 3:20 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 3:46 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र लक्सर में खनन माफिया बाणगंगा नदी का सीना छलनी कर रहे हैं. शाम ढलते ही यहां खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं. जिसके बाद नदी में जीसेबी और पोकलैंड मशीनें गरजनी लगती है. आलम ये कि इन खनन माफिया को पुलिस प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं है. वहीं, मुखबिर की सूचना पर एसडीएम ने आज तड़के मौके पर छापेमारी की और करीब खनन सामग्री से लदे एक दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर दिया.

दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाणगंगा नदी से सटे रायसी, बालावाली, नेहन्दपुर, अलावलपुर झिवरेडी और भोगपुर क्षेत्रों में अवैध खनन बोल बाला है. यहां प्रशासन की आखों में धूल झोंककर रात को माफिया अवैध खनन को अंजाम देते हैं. इतना ही नहीं खनन माफिया ने अपने मुखबिरों का जाल भी इलाके में बिछा रखा है. जो प्रशासन की हर गतिविधि का अपडेट उन तक पहुंचाते हैं और छापेमारी की सूचना मिलते ही वहां से भाग खड़े होते है.

लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई.

पढ़ें- आजादी की खबर लाने वाले अखबार को आज भी यहां पूजते हैं लोग

वहीं, प्रशासन में आज तड़के करीब 4 बजे मुखबिर की सूचना पर रायसी चौकी क्षेत्र से घेराबंदी करते हुए अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस कार्रवाई में प्रशासन की टीम ने मौके पर खनन सामग्री से लदे एक दर्जन से अधिक वाहनों को लक्सर तहसील परिसर में लाकर सीज कर दिया.

इस मामले में लक्सर एसडीएम सोहन सिंह का कहना है कि क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें अवैध खनन से लदे एक दर्जन से अधिक वाहनों को तहसील परिसर में लाकर सीज कर दिया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र लक्सर में खनन माफिया बाणगंगा नदी का सीना छलनी कर रहे हैं. शाम ढलते ही यहां खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं. जिसके बाद नदी में जीसेबी और पोकलैंड मशीनें गरजनी लगती है. आलम ये कि इन खनन माफिया को पुलिस प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं है. वहीं, मुखबिर की सूचना पर एसडीएम ने आज तड़के मौके पर छापेमारी की और करीब खनन सामग्री से लदे एक दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर दिया.

दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाणगंगा नदी से सटे रायसी, बालावाली, नेहन्दपुर, अलावलपुर झिवरेडी और भोगपुर क्षेत्रों में अवैध खनन बोल बाला है. यहां प्रशासन की आखों में धूल झोंककर रात को माफिया अवैध खनन को अंजाम देते हैं. इतना ही नहीं खनन माफिया ने अपने मुखबिरों का जाल भी इलाके में बिछा रखा है. जो प्रशासन की हर गतिविधि का अपडेट उन तक पहुंचाते हैं और छापेमारी की सूचना मिलते ही वहां से भाग खड़े होते है.

लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई.

पढ़ें- आजादी की खबर लाने वाले अखबार को आज भी यहां पूजते हैं लोग

वहीं, प्रशासन में आज तड़के करीब 4 बजे मुखबिर की सूचना पर रायसी चौकी क्षेत्र से घेराबंदी करते हुए अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस कार्रवाई में प्रशासन की टीम ने मौके पर खनन सामग्री से लदे एक दर्जन से अधिक वाहनों को लक्सर तहसील परिसर में लाकर सीज कर दिया.

इस मामले में लक्सर एसडीएम सोहन सिंह का कहना है कि क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें अवैध खनन से लदे एक दर्जन से अधिक वाहनों को तहसील परिसर में लाकर सीज कर दिया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Intro:अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम की छापेमारी
ANCHOR-- लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बाणगंगा नदी में अवैध खनन का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा अंधेरा होते ही खनन माफिया सकिरिय हो जाते हैं बाणगंगा गंगा नदी मेंJCB ओर पोपलेण्ड गरजने लगती हैं खनन माफियाओं को शासन प्रशासन का डर नहीं है खनन माफिया शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर कर रहे हैं अवैध खननBody:

आपको बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बाणगंगा नदी से सटे रायसी बालावाली व नेहन्दपुर अलावलपुर झिवरेडी भोगपुर क्षेत्रों में अवैध खनन का पूरा बोल बाला है शाम ढलते ही खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं और अवैध खनन शुरू हो जाता है खनन माफियाओं ने अपने फिल्डर से भी खनन क्षेत्र में उतार रखे हैं जो प्रशासन के आने से लेकर जाने तक की पल-पल की खबर खनन माफियाओं तक पहुंचाते हैं जिसका खनन माफिया पूरा फायदा उठाते हैं किसी भी परिस्थिति में खनन माफियाओं को सूचना मिल जाती है और वे प्रशासन के आने पर सक्रिय हो जाते हैं इसी के चलते प्रातः करीब4;बजे लक्सर एसडीम सोहन सिंह ने मुखबिर की सूचना पर रायसी चौकी क्षेत्र से घेराबंदी करते हुए अवैध खनन के खिलाफ देर रात छापेमारी की है और खनन सामग्री से लदे एक दर्जन से अधिक वाहनो को लक्सर तहसील परिसर में ले जाकर सीज कर दिया है इससे पहले भी खनन के खिलाफ छपेमरी कर तीन दर्जन खनन वाहनो को सीज किया था इस माह में आवेद खनन के खिलाफ छपेमरी लगातार जारी है Conclusion: वहीं लक्सर एसडीएम सोहन सिंह का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है जिसमें अवैध खनन से लादे एक दर्जन से अधिक वाहनों को तहसील परिसर में लाकर सीज कर दिया है यदि आगे भी ऐसी शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी

Byte सोहन सिंह एसडीएम लक्सर
रिपोर्ट कृष्ण कान्त शर्मा लक्सर
Last Updated : Jun 25, 2019, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.