लक्सर: शहर में विवाहिता से छेड़छाड़ (laksar molestation case) का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार दुकान में बैठी विवाहिता को अपना मोबाइल नंबर देने और छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता के परिजनों से मारपीट की. विवाहिता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (laksar molestation case filed) कर लिया है.
लक्सर कोतवाली के गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्रवधू दुकान पर बैठी हुई थी, इस बीच गांव के दो युवक वहां पहुंचे और उनकी पुत्रवधू को अपना मोबाइल नंबर देते हुए छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर आरोपी अपने परिवार के सदस्यों के साथ धारदार हथियार आदि लेकर पहुंचे और उनके परिजनों पर हमला कर दिया.
पढ़ें-हरिद्वार में युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, गंभीर
वहीं कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि ग्रामीण की तहरीर पर आरोपी विनय, शशिकांत, विशाल, अंकुल और विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.