हरिद्वार: कुंभ मेले की सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बुधवार देर रात हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आतंकवादी घटनाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल के तहत आतंवादियों ने रेलवे स्टेशन पर हमला किया और स्टेशन के वेटिंग रूम में कुछ वीआईपी को बंधक बना लिया. जीआरपी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) को दी. पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर तत्काल मोर्चा संभाला.
मॉक ड्रील के दौरान पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया था. इस दौरान लोग भी घबरा गए थे. जिन्हें पुलिस ने बताया कि यह कोई आतंकवादी घटना नहीं, बल्कि कुंभ मेला पुलिस मॉक ड्रिल कर रही है. जिससे कुंभ मेले में किसी भी आतंकवादी घटना से निपटा जा सकें.
पढ़ें- मकर संक्रांति स्नान पर नहीं होगी रजिस्ट्रेशन की जरूरत, बेरोकटोक आ सकेंगे श्रद्धालु
इस मामले में आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान आतंकवादियों ने रेलवे स्टेशन के वीआईपी वेटिंग रूम में कुछ लोगों को बंधक बना लिया गया. इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ ने कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद कुंभ मेला पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम मौके पर पहुंची. आतंकवादी हथियारों से लैंस थे, उनके पास भारी मात्रा में गोला-बारूद था. जिसको देखते हुए कमांडो को भी मौके पर बुलाया गया.
संजय गुंज्याल ने कहा कि कुंभ मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में आतंकवादी किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर सकते है. उसी को ध्यान में रखते हुए देर रात हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मॉर्क ड्रिल किया गया. ताकि ऐसी परिस्थितियों से निपटा जा सकें.