रुड़की: लंढौर में कपड़े की दुकान से मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, दुकानदार की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढ़ौर में दिनेश नाम के एक व्यक्ति की कपड़ों की दुकान पर बीते दिन एक युवक कपड़े खरीदने के लिए आता है. युवक कपड़े देखते हुए दुकानदार का फोन ही कपड़े के नीचे रख देता है. जिसके बाद कपड़े देखता रहता है और कुछ देर बाद दुकानदार को चकमा देकर मोबाइल उठाकर अपनी जेब मे रख लेता है.
पढ़ें-निजी टैक्सी कंपनियों पर कसेगा शिकंजा, एग्रीगेटर पॉलिसी के तहत होगी कार्रवाई
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक बिना खरीदारी किये ही दुकान से चला जाता है. वहीं, दुकानदार को जब मोबाइल नहीं मिलता है तो वह सीसीटीवी कैमरे को चेक करता है. जिसमें कपड़े खरीदने वाला युवक चोरी करते हुए दिखाई देता है. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.