हरिद्वार: ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने कुंभ मेले में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के लिए जमीन आवंटन करने की मांग की है. ऐसे में उन्होंने इस संबंध में मेला अधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन भी सौंपा है.
विधायक सुरेश राठौर का कहना है कि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ से देश भर के तमाम लोग जुड़े हैं. यह संगठन सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए काम करता है. वहीं, साल 2010 के कुंभ मेले में भी संगठन को जमीन आवंटित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया था. लिहाजा, इस बार के कुंभ मेले संगठन को भूमि आवंटित की जाए, ताकि इस बार भी श्रद्धालु कुंभ मेले में प्रतिभाग कर सके.
यह भी पढ़ें-DNA सैंपल के लिए तीसरी बार भी कोर्ट नहीं पहुंचे MLA महेश नेगी, 27 फरवरी तक मिली राहत
विधायक राठौर ने मेलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि उन्हें दिव्य प्रेम सेवा मिशन चंडीघाट के लिए भूमि आवंटित करने साथ ही वहां टेंट, चारदीवारी, रहने-खाने से लेकर बिजली-पानी, सड़क और शौचालय की व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही विधायक सुरेश राठौर ने बताया कि उन्होंने मेला अधिकारी से ये मांग की है कि ज्वालापुर रेलवे फाटक के सामने जो रविदास चौक है, वहां पर संत रविदास की प्रतिमा लगाकर उसका सौंदर्यीकरण भी किया जाए.