रुड़की: विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट और आईसीयू वार्ड की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. साथ ही कोविड केयर सेंटर में पीपीई किट पहनकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को पूरी तरह सतर्कता बरतने को कहा.
विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण
वहीं, सीएमएस ने विधायक को स्टॉफ की कमी से अवगत कराया गया, जिसपर विधायक ने सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया. विधायक ने पीपीई किट पहनकर सिविल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और मरीजों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने मरीजों से उपचार और सुविधाओं की जानकारी ली. सिविल अस्पताल के तीसरी मंजिल पर बनाये जा रहे आईसीयू वार्ड का निरीक्षण भी किया. विधायक ने कहा कि अगले एक माह से पहले अस्पताल में सभी सुविधाएं शुरू हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इन 12 अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज
होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित की मौत
लक्सर ब्लॉक के रायसी गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया था. जहां आज होम आइसोलेशन में 95 वर्षीय वृद्ध महिला की कोरोना से मौत हो गई. पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही लक्सर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. मृतक महिला को पीपीई किट पहनकर दाह संस्कार किया गया. दाह संस्कार में केवल 5 लोगों को जाने की अनुमति दी गई, जिन्हें पीपीई किट पहनाया गया.
लापरवाह लोगों का पुलिस ने काटा चालान
कोरोना काल में भी लापरवाह लोगों की कमी नहीं है. अभी भी लोग बेवजह सड़को पर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा लगातार बिना आवश्यक कार्य और बिना मास्क के घूम रहे लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत देने के साथ ही चालान काटे जा रहे है.