रुड़की: कांग्रेस विधायक ममता राकेश अपने समर्थकों के साथ भगवानपुर थाना पहुंची, जहां विधायक ने थानाध्यक्ष समेत थाना पुलिस को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. दरअसल तीन दिन पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक लोडिंग ट्रक के नीचे ओवरटेक करते हुए बाइक सवार दो युवक फंस गए थे, तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने पूरी सतर्कता के साथ दोनों युवकों को बचाया था. इस सराहनीय कार्य करने को लेकर क्षेत्रीय लोगों सहित भगवानपुर विधायक ने थानाध्यक्ष समेत पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया.
विधायक ममता राकेश ने कहा कि भगवानपुर थाना पुलिस ने उत्तराखंड मित्र पुलिस के स्लोगन को चरितार्थ किया है. जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. इस दौरान विधायक और उनके समर्थकों ने थानाध्यक्ष पीडी भट्ट समेत पुलिस टीम को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: भूमाफिया ने जमीन पर किया कब्जा, बच्चों संग टंकी पर चढ़ी पीड़ित महिला
थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि 17 जनवरी को जब वह राउंड पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक लोडिंग ट्रक की चपेट में दो बाइक सवार आ गए हैं. जिस पर वह तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने जेक और अन्य उपकरणों से दोनों युवकों को ट्रक के नीचे से सकुशल निकाल लिया. इस कार्य की क्षेत्रीय लोग सहित पुलिस उच्चाधिकारियों ने खूब प्रशंसा की.