हरिद्वार: शारदीय नवरात्र की शुरुआत (Shardiya Navratri Beginning ) के साथ ही हर जगह रामलीला का आयोजन (Ramlila organized) किया जा रहा है. इसी कड़ी में धर्मनगरी हरिद्वार के मायानगर में भी बड़े धूमधाम से रामलीला का मंचन हुआ. श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था द्वारा आज राम बारात निकाली गयी. जिसमें भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक (Haridwar MLA Madan Kaushik) शामिल हुए. इस दौरान मदन कौशिक राम बारात में अपने आपको थिरकने से रोक नहीं पाए.
रामलीला के संयोजक भोला शर्मा ने कहा राम बारात के दौरान विधायक मदन कौशिक के साथ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी को भी बुलाया गया था. इस दौरान मदन कौशिक राम बारात को देख इतने खुश हुए कि वह भी थिरकने लगे. मदन कौशिक ने कहा बहुत ही भव्य और दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राम बारात को देखकर मानो ऐसा लग रहा है कि जैसे वास्तविकता में भगवान राम जी की बारात निकल रही हो.
लक्सर में भी श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी (Shri Sanatan Dharm Ramlila Committee) की ओर से 85वां रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभु श्रीराम ने शिव धनुष तोड़कर स्वयंवर में माता सीता से विवाह किया. वहीं, भगवान राम की बारात शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई, जिस पर लोगों ने पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया. लोगों ने जगह-जगह प्रभु राम की आरती उतार कर पूजा अर्चना की. इस दौरान बारात में झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही.
बारात में राम और लक्ष्मण सहित चारों भाइयों के अलावा राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, ब्रह्मा सहित कई देवताओं की आकर्षक झांकियां निकाली गई. ढोल नगाड़ा आतिशबाजी के साथ राम बारात रुड़की मार्ग से निकल कर शहर के कई हिस्सों से होते हुए बसेड़ी रामलीला मंचन स्थल पहुचीं. पंडित दिनेश व्यास ने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ राम-सीता, लक्ष्मण-उर्मिला, भरत-मांडवी और शत्रुघ्न सुकीर्ति का विवाह संपन्न कराया.