ETV Bharat / state

बांध की मरम्मत कार्य पूरा ना होने पर भड़के चैंपियन, 3 दिन में काम पूरा करने का दिया निर्देश

विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने बालावाली पुल के पास बांध मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 3 दिनों में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

kunwar pranav singh champion
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:44 PM IST

लक्सरः बाणगंगा क्षेत्र में बालावाली पुल के पास बांध की मरम्मत न होने पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि हर साल बरसात के दिनों में गंगा का जलस्तर बढ़ने से किसानों की हजारों बीघा फसल नष्ट होती है. जिसे लेकर बालावाली के पास बांध बनाया गया है, लेकिन खनन माफियाओं ने पत्थरों से बनाई स्टोन पैचिंग को नुकसान पहुंचाया है. जिसे अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है.

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि यह एक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. पहाड़ों पर ज्यादा बारिश होने की वजह से यहां हर साल गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है. जिससे बाढ़ आ जाती है. वहीं, गंगा में स्टोन पैचिग बनवाया गया था, लेकिन खनन माफियाओं ने अपने पट्टे से भी एक किलोमीटर नीचे आकर इस स्टोन पैचिग को भारी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने खुद 17 दिन पहले इसका निरीक्षण किया था. उस समय उन्होंने इसे ठीक करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

बांध की मरम्मत कार्य पूरा ना होने पर भड़के चैंपियन.

ये भी पढ़ेंः आत्मनिर्भर भारत योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार, MSME के लिए 1835 करोड़ रुपये स्वीकृत

विधायक चैंपियन ने कहा कि उन्होंने एक बार फिर से जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बांध का दौरा किया है. मामले में संबंधित विभाग को 3 दिन के भीतर मरम्मत करने के आदेश दिए गए हैं. इसके बावजूद काम नहीं होता है तो संबंधित अधिकारियों से रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने इसकी शिकायत शासन में करने की बात कही है. इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही स्टोन पैचिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा.

लक्सरः बाणगंगा क्षेत्र में बालावाली पुल के पास बांध की मरम्मत न होने पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि हर साल बरसात के दिनों में गंगा का जलस्तर बढ़ने से किसानों की हजारों बीघा फसल नष्ट होती है. जिसे लेकर बालावाली के पास बांध बनाया गया है, लेकिन खनन माफियाओं ने पत्थरों से बनाई स्टोन पैचिंग को नुकसान पहुंचाया है. जिसे अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है.

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि यह एक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. पहाड़ों पर ज्यादा बारिश होने की वजह से यहां हर साल गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है. जिससे बाढ़ आ जाती है. वहीं, गंगा में स्टोन पैचिग बनवाया गया था, लेकिन खनन माफियाओं ने अपने पट्टे से भी एक किलोमीटर नीचे आकर इस स्टोन पैचिग को भारी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने खुद 17 दिन पहले इसका निरीक्षण किया था. उस समय उन्होंने इसे ठीक करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

बांध की मरम्मत कार्य पूरा ना होने पर भड़के चैंपियन.

ये भी पढ़ेंः आत्मनिर्भर भारत योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार, MSME के लिए 1835 करोड़ रुपये स्वीकृत

विधायक चैंपियन ने कहा कि उन्होंने एक बार फिर से जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बांध का दौरा किया है. मामले में संबंधित विभाग को 3 दिन के भीतर मरम्मत करने के आदेश दिए गए हैं. इसके बावजूद काम नहीं होता है तो संबंधित अधिकारियों से रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने इसकी शिकायत शासन में करने की बात कही है. इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही स्टोन पैचिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.