रुड़की: झबरेड़ा बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल और नगर पंचायत चैयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह कोरोना से जंग में आगे आए हैं. उन्होंने 50 से ज्यादा पर्यावरण मित्रों और सुपरवाइजरों को मास्क व सैनेटाइजर बांटे. इतना ही नहीं विधायक देशराज कर्णवाल ने पर्यावरण मित्रों को रुपयों की माला पहनाकर सम्मानित भी किया. साथ ही कर्णवाल ने उनके पांव धोकर उनका मान बढ़ाया है.
इस दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि पर्यावरण मित्रों को सम्मान देना ही उनका मकसद है जो आगे भी जारी रहेगा. झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने नगर पंचायत में सफाई व्यवस्थाओं को लेकर पर्यावरण मित्रों की काफी सराहना की है. उन्होंने कहा की लॉकडाउन का पालन झबरेड़ा के सभी नगरवासी कर रहे हैं. नगर में साफ सफाई की व्यवस्था काफी चाक चौबंद है.
पढ़ें: Fight for corona: फर्ज के लिए सभी बंदिशों को तोड़ 15 घंटे में राकेश ने तय किया 800 किमी की दूरी
वहीं, चौधरी मानवेंद्र सिंह ने घोषणा करते हुए अपने निजी फंड से प्रत्येक पर्यावरण मित्र को दो हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की. उन्होंने झबरेड़ा की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आज देश बेहद नाजुक दौर से गुज़र रहा है. ऐसे में लोग लॉकडाउन का ठीक तरह से पालन करें ताकि करोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को भगाने में कामयाब हों.
पढ़ें: जमातियों के संपर्क में आए 690 लोगों को घरों में किया क्वॉरेंटाइन
नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरहाना करते हुए कहा कि झबरेड़ा में होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा फल और सब्जियों की भी व्यवस्था की गई है जो घर- घर तक पहुंचाई जा रही है. सभी आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. नगर पंचायत के कर्मचारियों के लिए हमेशा मदद के लिए द्वार खुले रहेंगे.