रुड़की: राजस्थान के पाली में दलित नाबालिग युवक की बेरहमी से पिटाई मामले में देशराज कर्णवाल ने नाराजगी जताई है. देशराज कर्णवाल ने राजस्थान सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. कर्णवाल का कहना है कि अगर गहलोत सरकार दलित युवक को इंसाफ नहीं दिलाई पाई तो वे राजस्थान जाकर प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि राजस्थान के पाली जिले के धनेरिया गांव की है. दलित युवक के मंदिर में जाने से नाराज लोगों ने उसके हाथ-पैर बांधकर बीच सड़क पर लाठियों से पीटा था. दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज कर्णवाल ने योगी सरकार की तरह राजस्थान सरकार से आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की है. विधायक कर्णवाल के मुताबिक, अगर गहलोत सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने में असफल हुई तो वे राजस्थान जाकर धरना-प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, दो हफ्ते में आ जाएगी कोरोना की दवा
झबरेड़ा विधायक और भीमराव आंबेडकर जागरूक मंच के अध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा देश में कहीं भी दलितों के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भीमराव आंबेडकर जागरूक मंच पूरे देश में दलितों के हक की लड़ाई लड़ेगा. राजस्थान के पाली में दलित के साथ की गई घटना निंदनीय है. आज भी समाज में दलित उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं. जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भीमराव आंबेडकर जागरूक मंच लगातार दलितों के आवाज को उठाता रहेगा.