रुड़की: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) कानून को लेकर विरोध-प्रदर्शन और विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में बुधवार आज भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसको देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. वहीं कुछ इलाकों में बंद का असर देखने को मिला.
बहुजन क्रांति मोर्चा के इस भारत बंद को एनआरसी-सीएए का विरोध करने वाले अन्य संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है. भारत बंद के आह्वान का मुख्य एजेंडा सीएए और एनआरसी का विरोध करना है. भारत बंद का आंशिक असर रुड़की, पिरान कलियर मंगलौर में ज्यादा देखने को मिल रहा है. इलाके में पुलिस गश्त कर रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और गश्त तेज करने का निर्देश भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं, जिलों को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा बुधवार को भारत बंद का एलान किया गया था. जिसका मिला-जुला असर देखने को मिला है. रुड़की शहर के बाजारों में जहां अधिकांश दुकान बंद नजर आई तो वहीं पिरान कलियर में पूर्ण रूप से भारत बंद का असर दिखाई दिया. यहां सभी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी. इसके साथ ही मंगलौंर में भी बंद का ज्यादा असर दिखाई दिया. जहां बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.
वहीं सीओ चंदन सिंह बिष्ट रुड़की ने बताया कि सोशल मीडिया पर भारत बंद के मैसेज प्राप्त हो रहे थे, इसी के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद है और सभी जगह शांति व्यवस्था कायम है.