रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के मंडावर गांव निवासी एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक बीते शाम से लापता था.जिसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को युवक के शव मिलने की सूचना दी. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है.
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मंडावर गांव निवासी युवक (32) का शव मिला है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि मृतक खेतीबाड़ी का कार्य करता था और लापता था. जिसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया.
पढ़ें: निजी कंपनी के VACCINATION पर कांग्रेस का विरोध, कहा- सभी का निशुल्क हो टीकाकरण
वहीं मामले में परिजनों द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.