रुड़कीः आदर्श नगर कॉलोनी से बीते दो दिन पहले एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. जिसे पुलिस ने शनिवार देर रात देहरादून के रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है. मौके पर पुलिस ने अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को भी दबोचा है. वहीं, पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.
बता दें कि शुक्रवार को रुड़की के आदर्श नगर कॉलोनी में एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि चार युवकों ने उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है. जिसमें एक मुख्य आरोपी समेत अन्य सहयोगी शामिल हैं. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री हरक सिंह और मेयर गामा के ऊपर गिरते-गिरते बचा फ्लैक्स
पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए परिजनों की निशानदेही पर रिश्तेदार और अन्य जगहों पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की नाबालिग छात्रा और कुछ आरोपियों को देहरादून में देखा गया है. जिसके बाद रुड़की सिविल लाइन पुलिस ने एक टीम देहरादून के लिए रवाना की. लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की.
इसी कड़ी में शनिवार देर रात पुलिस ने अपहरण की गई छात्रा को देहरादून रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया. साथ ही तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंची. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, पीड़ित छात्रा से भी पुलिस ने पूछताछ की. मेडिकल जांच के बाद नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.