रुड़की: आदर्श नगर क्षेत्र में दो अज्ञात बदमाशों ने रेस्टोरेंट मालिक को गोली दी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जबकि, गोली लगने से रेस्टोरेंट मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, घटना रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर की है. जहां पर रामपाल कश्यप (60) अपने रेस्टोरेंट में बैठे थे. तभी करीब 8 बजे अचानक लाइट चली गई. तभी रेस्टोरेंट्स से दो बार गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनकर मौके पर हड़कंप मच गया. साथ ही लोग रेस्टोरेंट की ओर दौड़े. जहां पर दो युवक पैदल मौके से भागते हुए दिखाई दिए. जबकि, रामपाल घायल अवस्था में पड़े मिले.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुरः मॉल के पार्किंग में भूत होने की अफवाह का वीडियो और फोटो वायरल
वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल रामपाल को दुर्गा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर, सूचना मिलते ही मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ चंदन सिंह बिष्ट, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह मय फोर्स पहुंचे. जहां पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.