ETV Bharat / state

बीच बाजार में दिनदहाड़े लूट, महिला का पर्स लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

हरिद्वार में अपराधी दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती दे रही है. शहर में आए दिन लूट की वारदातें हो रही है, लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है. बुधवार को हरिद्वार में एक महिला का पर्स लूटा गया.

haridwar
haridwar
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:02 PM IST

हरिद्वार: अपराधियों ने हरिद्वार पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आए दिन महिलाओं के साथ झपटामारी की घटनाएं हो रही है. ताजा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार बदमाश महिला का पर्स लूट कर फरार हो गए. हालांकि आरोपियों का चेहरा वहीं लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

बाइक सवार बदमाशों ने जिस जगह पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है, वहां से रेल चौकी चंद कदमों की दूरी पर है. जानकारी के मुताबिक अनु शर्मा निवासी गली नंबर दो खन्नानगर अपने ससुर जुगल किशोर शर्मा के साथ स्कूटी से कुछ सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी. तभी रेल चौकी के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन युवक ने अनु शर्मा के पर्स पर हाथ मार लिया. अनु शर्मा इससे पहले कुछ समझपाती आती आरोपी फरार हो चुके थे.
पढे़ं- काशीपुर में 'बिकरू' जैसा कांड, दबिश के दौरान पुलिस और आरोपियों में फायरिंग, एक की मौत

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की फोटो आई है.

हरिद्वार: अपराधियों ने हरिद्वार पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आए दिन महिलाओं के साथ झपटामारी की घटनाएं हो रही है. ताजा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार बदमाश महिला का पर्स लूट कर फरार हो गए. हालांकि आरोपियों का चेहरा वहीं लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

बाइक सवार बदमाशों ने जिस जगह पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है, वहां से रेल चौकी चंद कदमों की दूरी पर है. जानकारी के मुताबिक अनु शर्मा निवासी गली नंबर दो खन्नानगर अपने ससुर जुगल किशोर शर्मा के साथ स्कूटी से कुछ सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी. तभी रेल चौकी के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन युवक ने अनु शर्मा के पर्स पर हाथ मार लिया. अनु शर्मा इससे पहले कुछ समझपाती आती आरोपी फरार हो चुके थे.
पढे़ं- काशीपुर में 'बिकरू' जैसा कांड, दबिश के दौरान पुलिस और आरोपियों में फायरिंग, एक की मौत

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की फोटो आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.