ETV Bharat / state

रुड़की में ठेकेदार के घर बदमाशों ने की लूटपाट, लाखों की नकदी गहने लेकर फरार - झबरेड़ा थाना क्षेत्र के फक्करहेड़ी गांव

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के फक्करहेड़ी गांव में बदमाशों ने ठेकेदार परिवार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद आतंकित करते हुए 5 लाख 70 हजार रुपए और गहने लूटकर फरार हो गए.

Uttarakhand Hindi Latest News
रुड़की में ठेकेदार के घर बदमाशों ने की लूटपाट
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 3:21 PM IST

रुड़की: रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार देर रात एक ठेकेदार के घर पर धावा बोला (robbery in roorkee) और हथियारों के बल पर परिवार को आतंकित कर घर में रखे 5 लाख 70 हजार रुपए और गहने लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची झबरेड़ा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश में रातभर कॉम्बिंग की. लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका. घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थाना क्षेत्र के फक्करहेड़ी गांव निवासी अनुज अष्टवाल सरकारी विभागों में ठेकेदारी करते हैं और उनकी पत्नी एक सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है. हाल ही में उन्होंने गांव के बाहर दो मंजिला मकान बनाया है. सोमवार रात को गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ अनुज अष्टवाल ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे. करीब साढ़े 11 बजे ग्रामीण वहां से चले गए.

पढ़ें: ऋषिकेश के आश्रम में मलेशिया के नागरिक की मौत, हार्ट अटैक बताया जा रहा है कारण

इस दौरान तीन बदमाश दीवार फांदकर उनके घर में घुसे आए और दोनों बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया. इसके बाद बदमाशों ने हथियारों से आतंकित करते अलमारी खुलवाई और वहां रखे 5 लाख 70 हजार रुपये और गहने लूट लिए. इसके बाद बदमाश धमकी देते हुए वहां से खेतों के रास्ते से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि दो बदमाश घर के बाहर निगरानी के लिए खड़े हुए थे, बदमाशों के जाने के बाद अनुज ने शोर मचाया, शोर-शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. मामले में झबरेड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

रुड़की: रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार देर रात एक ठेकेदार के घर पर धावा बोला (robbery in roorkee) और हथियारों के बल पर परिवार को आतंकित कर घर में रखे 5 लाख 70 हजार रुपए और गहने लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची झबरेड़ा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश में रातभर कॉम्बिंग की. लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका. घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थाना क्षेत्र के फक्करहेड़ी गांव निवासी अनुज अष्टवाल सरकारी विभागों में ठेकेदारी करते हैं और उनकी पत्नी एक सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है. हाल ही में उन्होंने गांव के बाहर दो मंजिला मकान बनाया है. सोमवार रात को गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ अनुज अष्टवाल ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे. करीब साढ़े 11 बजे ग्रामीण वहां से चले गए.

पढ़ें: ऋषिकेश के आश्रम में मलेशिया के नागरिक की मौत, हार्ट अटैक बताया जा रहा है कारण

इस दौरान तीन बदमाश दीवार फांदकर उनके घर में घुसे आए और दोनों बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया. इसके बाद बदमाशों ने हथियारों से आतंकित करते अलमारी खुलवाई और वहां रखे 5 लाख 70 हजार रुपये और गहने लूट लिए. इसके बाद बदमाश धमकी देते हुए वहां से खेतों के रास्ते से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि दो बदमाश घर के बाहर निगरानी के लिए खड़े हुए थे, बदमाशों के जाने के बाद अनुज ने शोर मचाया, शोर-शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. मामले में झबरेड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.