रुड़की: हरिद्वार के रुड़की के नगला इमरती गांव स्थित नंदा कॉलोनी (Nanda Colony located in Nagla Imarti village) में कुछ दबंगों ने एक रिटायर्ड फौजी राजबीर का मकान बुलडोजर (Bulldozer demolished the soldier house) से तोड़ दिया. पीड़ित करीब 20 साल से अपने परिवार के साथ मकान में रह रहा था. दरअसल बुधवार को रिटायर्ड फौजी के मकान पर कुछ लोगों ने बुलडोजर चला दिया, जिससे फौजी का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. फौजी का आरोप है कि रुड़की निवासी डॉ अजय जैन ने दबंगों व पुलिस के साथ मिलकर उनके मकान पर बुलडोजर चला दिया.
पीड़ित फौजी ने बताया ये मकान उनका स्वयं का है और कुछ लोग इसपर कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने बताया बुलडोजर चलाने से पहले उन्हें ना तो कोई नोटिस दिया गया और ना ही कोई जानकारी दी गई. बल्कि उसकी गैर मौजूदगी में मकान को ढहा दिया गया, जिससे मकान में रखा सारा सामान दब गया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि निर्माण ध्वस्त करते समय क्षेत्रीय पुलिस मौजूद रही और पुलिस की शह पर ही दबंगों ने बुलडोजर चलाया. फिलहाल पीड़ित परिवार ने प्रशासनिक अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है.
उधर इस मामले पर क्षेत्रीय पुलिस ने अनभिज्ञता जता दी. थाने में मौजूद बुलडोजर चलाने वाले पक्ष का साफ कहना है कि वह बिना अधिवक्ता की सलाह के मीडिया को बयान नही देंगे. हालांकि उन्होंने उक्त मकान पर अपना मालिकाना हक बताया. जब बिना कैमरा उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि मकान उनका है और कब्जाधारी मकान खाली नहीं कर रहा था. इसलिए उन्होंने मकान पर जेसीबी चलवा दी.
वहीं, इस मामले में रुड़की तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि मामले की शिकायत उन्हें मिली है. लेखपाल को मौका मुआयना कर जांच करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि मकान को ध्वस्त करने से संबंधित उनको कोई जानकारी नहीं दी गई है. यदि नियम विरुद्ध कार्य किया गया है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.