हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में दबंगों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे शिक्षण संस्थानों में घुसकर भी मारपीट करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला क्षेत्र के गढ़ मीरपुर स्थित एक स्कूल से सामने आया है. यहां चार युवकों ने स्कूल में घुसकर कर्मचारी की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दबंगों ने उसका दांत ही तोड़ दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राव मुहोम्मद खां निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर पिछले करीब तीन साल से जाफरी मिलिया स्कूल में कार्यरत हैं. उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बीते 27 अक्तूबर को आकाश भाटिया निवासी शिवालिक नगर अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ कार्यालय में आया. आते ही गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दांत तोड़ दिए. इससे पहले स्कूल का स्टाफ हमलावरों को पकड़ता हमलावर मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तंवर ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पढे़ं- उत्तराखंड में आज इगास पर्व की धूम, सीएम धामी ने दी बधाई, ये है इस अनोखे त्यौहार की कहानी
रिफंड के नाम पर 70 हजार की ठगी: वहीं, हरिद्वार में ऑनलाइन ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सिडकुल थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां हवाई यात्रा का टिकट रद्द कराने के बाद रिफंड करने के लिए इंटरनेट से मिले नंबर पर संपर्क करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. रिफंड के नाम पर खाते से करीब 70 हजार की रकम ठगों ने उड़ा ली. सिडकुल पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पढे़ं- अग्निवीर बनाने के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी, टैरीटोरियल आर्मी जवान सहित दो गिरफ्तार
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्नामलई निवासी एंडस्लाइट प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल ने शिकायत देकर बताया कि उन्होंने ऑनलाइन एयर लाइंस का टिकट बुक कराया था, लेकिन बाद में टिकट रद्द कर दिया. इसके बाद रिफन्ड के लिए कस्टमर केयर पर कॉल की, नंबर व्यस्त होने के कारण कस्टमर केयर पर बातचीत नहीं हो पाई. जिसके बाद गूगल पर नंबर सर्च किया. गूगल से मिले नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने रिफंड के लिए डिटेल मांगी. इसके कुछ देर बाद 25 हजार फिर नौ हजार रुपये उनके खाते से उड़ गए. कुछ समय बाद क्रेडिट कार्ड से 25 हजार कटे और फिर 9850 की फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने के नाम पर उड़ गए. खातों से लगातार कट रहे पैसों के बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी सिडकुल थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.