ETV Bharat / state

Haridwar Molesting Case: लोगों ने मनचले की जमकर की धुनाई, अपार्टमेंट में नाबालिग को दोबारा छेड़ने पहुंचा था - Miscreant thrashed by people for molesting

हरिद्वार में नाबालिग बच्ची से छेड़खानी करना मनचले को भारी पर गया. आरोप है कि एक दिन पहले ही आरोपी पीड़िता के अपार्टमेंट में किसी काम से गया था. इस दौरान लौटते वक्त आरोपी ने सीढ़ियों से उतर रही नाबालिग से छेड़खानी की और वहां से फरार हो गया. वहीं, आज फिर से आरोपी छेड़खानी की मकसद से उसी अपार्टमेंट में पहुंचा. जहां लोगों ने मनचले को पकड़ जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने हवाले कर दिया गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
लोगों ने की मनचले की जमकर धुनाई.
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 7:30 PM IST

लोगों ने की मनचले की जमकर धुनाई.

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में एक मनचले को अपार्टमेंट में जाकर नाबालिग लड़की से छेड़खानी करना भारी पड़ गया. लड़की की शिकायत पर वालों ने आरोपी को अगले दिन कॉलोनी में घूमते हुए धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के बाद आरोपी को कनखल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी अनुसार देश रक्षक तिराहा स्थित कार्तिकेय कुंज अपार्टमेंट में बहुत से परिवार रहते हैं. गुरुवार शाम अपार्टमेंट के किसी फ्लैट में आरोपी खुशनवाज पुत्र अली मोहम्मद, गाड़ोवाली पथरी निवासी आया था, जो प्लंबर का काम करता है. लेकिन उसके आने से पहले ही फ्लैट मालिक ने किसी और से काम करा लिया था. जिसके चलते उसे काम करने मना कर दिया गया.

आरोप है कि खुशनवाज ने वहां से लौटते समय सीढ़ियों से उतर रही एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी की और अश्लील इशारे भी किए. जिससे बच्ची सहम गई. उसने तत्काल घर जाकर परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया, लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे. तब तक आरोपी फरार हो चुका था. इस घटना से पूरे अपार्टमेंट के लोगों में आक्रोश भर मच गया.
ये भी पढ़ें: Haridwar Fraud Case: मुस्लिम फंड के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, 15 दिन से कार्यालय बंद और संचालक फरार

जिसके बाद परिजनों और पड़ोसियों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाया कि आरोपी किस घर में आया था. घर का पता लगने के बाद घर के मालिक से आरोपी के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई गई. इससे पहले वह आरोपी को पकड़ते शुक्रवार को आरोपी दोबारा कॉलोनी में घूमता लोगों ने पकड़ लिया. बस फिर क्या था, सभी लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी की जमकर धुनाई कर दी.

लोगों के बार-बार पूछने पर भी वह अपने द्वारा की गई हरकत को स्वीकार नहीं किया. जिसके बाद कॉलोनी वालों ने कनखल थाना पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पीड़ित बच्ची के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ कनखल थाना में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने जा रही है.

लोगों ने की मनचले की जमकर धुनाई.

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में एक मनचले को अपार्टमेंट में जाकर नाबालिग लड़की से छेड़खानी करना भारी पड़ गया. लड़की की शिकायत पर वालों ने आरोपी को अगले दिन कॉलोनी में घूमते हुए धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के बाद आरोपी को कनखल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी अनुसार देश रक्षक तिराहा स्थित कार्तिकेय कुंज अपार्टमेंट में बहुत से परिवार रहते हैं. गुरुवार शाम अपार्टमेंट के किसी फ्लैट में आरोपी खुशनवाज पुत्र अली मोहम्मद, गाड़ोवाली पथरी निवासी आया था, जो प्लंबर का काम करता है. लेकिन उसके आने से पहले ही फ्लैट मालिक ने किसी और से काम करा लिया था. जिसके चलते उसे काम करने मना कर दिया गया.

आरोप है कि खुशनवाज ने वहां से लौटते समय सीढ़ियों से उतर रही एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी की और अश्लील इशारे भी किए. जिससे बच्ची सहम गई. उसने तत्काल घर जाकर परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया, लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे. तब तक आरोपी फरार हो चुका था. इस घटना से पूरे अपार्टमेंट के लोगों में आक्रोश भर मच गया.
ये भी पढ़ें: Haridwar Fraud Case: मुस्लिम फंड के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, 15 दिन से कार्यालय बंद और संचालक फरार

जिसके बाद परिजनों और पड़ोसियों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाया कि आरोपी किस घर में आया था. घर का पता लगने के बाद घर के मालिक से आरोपी के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई गई. इससे पहले वह आरोपी को पकड़ते शुक्रवार को आरोपी दोबारा कॉलोनी में घूमता लोगों ने पकड़ लिया. बस फिर क्या था, सभी लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी की जमकर धुनाई कर दी.

लोगों के बार-बार पूछने पर भी वह अपने द्वारा की गई हरकत को स्वीकार नहीं किया. जिसके बाद कॉलोनी वालों ने कनखल थाना पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पीड़ित बच्ची के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ कनखल थाना में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने जा रही है.

Last Updated : Feb 24, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.