ETV Bharat / state

रुड़कीः शिकारपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:39 PM IST

रुड़की के शिकारपुर गांव में लोगों के कोरोना सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की गई. ग्रामीणों ने टीम को गांव से खदेड़ दिया. जिसके बाद गांव में पुलिस बल तैनात की गई है.

Roorkee
रुड़की

रुड़कीः कोरोना की चैन तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. शहरों से लेकर गांव, देहात तक वैक्सीनेशन और कोविड टेस्ट कैंप लगाकर स्वास्थ्यकर्मी लोगों का कोविड टेस्ट करा रहे हैं. इसी कड़ी में लंढौरा के शिकारपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच की गई. जहां बड़ी संख्या में लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. जिसको देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाई गई तो ग्रामीणों ने टीम का विरोध किया.

ग्रामीणों का आरोप है कि बिना लक्षण के लोग पॉजिटिव दिखाए गए. ग्रामीणों ने टेस्टिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए टीम के साथ बदसलूकी की. दरअसल शिकारपुर गांव में सोमवार को जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव वालों ने अभद्रता करते हुए टीम को गांव से भगा दिया. डरी सहमी स्वास्थ्य विभाग की टीम भागकर PHC लंढौरा पहुंची और पूरी जानकारी दी.

शिकारपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी

साथ ही घटना की जानकारी अपर उपजिलाधिकारी रुड़की व आला अधिकारियों को भी दी गई. गांव वालों का आरोप है कि आशा वर्करों के कारण गांव में कोरोना फैला है. 12 जून को हुई 125 व्यक्तियों में से 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गांव में 44 लोग कोरोना संक्रमण हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः 13 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 5% से नीचे, अभी भी सरकार के सामने खड़ी कई चुनौतियां

बता दें शिकारपुर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कई दिनों से डेरा जमाए हुए है. रविवार को गांव को सील कर दिया गया था, जिससे ग्रामीण गुस्से में थे. सोमवार को जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम शिकारपुर गांव पहुंची. वहां ग्रामीणों ने टीम के साथ बदसलूकी करते हुए अभद्रता की. आरोप है कि लाठी-डंडों से टीम को घेर लिया गया और गांव से भगा दिया. साथ ही टीम को चेतावनी दी कि दोबारा गांव आने पर अच्छा सलूक नहीं किया जाएगा. जिसके बाद टीम ने भागकर पीएचसी प्रभारी डॉ. अमित डाबरा जानकारी दी.

वहीं रुड़की अपर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा का कहना है कि लगातार टेस्टिंग की जा रही है. शिकारपुर गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा टीम के साथ अभद्रता की गई. लोगों को समझाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी भेज दी गई है. टेस्टिंग का कार्य लगातार जारी रहेगा.

रुड़कीः कोरोना की चैन तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. शहरों से लेकर गांव, देहात तक वैक्सीनेशन और कोविड टेस्ट कैंप लगाकर स्वास्थ्यकर्मी लोगों का कोविड टेस्ट करा रहे हैं. इसी कड़ी में लंढौरा के शिकारपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच की गई. जहां बड़ी संख्या में लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. जिसको देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाई गई तो ग्रामीणों ने टीम का विरोध किया.

ग्रामीणों का आरोप है कि बिना लक्षण के लोग पॉजिटिव दिखाए गए. ग्रामीणों ने टेस्टिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए टीम के साथ बदसलूकी की. दरअसल शिकारपुर गांव में सोमवार को जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव वालों ने अभद्रता करते हुए टीम को गांव से भगा दिया. डरी सहमी स्वास्थ्य विभाग की टीम भागकर PHC लंढौरा पहुंची और पूरी जानकारी दी.

शिकारपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी

साथ ही घटना की जानकारी अपर उपजिलाधिकारी रुड़की व आला अधिकारियों को भी दी गई. गांव वालों का आरोप है कि आशा वर्करों के कारण गांव में कोरोना फैला है. 12 जून को हुई 125 व्यक्तियों में से 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गांव में 44 लोग कोरोना संक्रमण हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः 13 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 5% से नीचे, अभी भी सरकार के सामने खड़ी कई चुनौतियां

बता दें शिकारपुर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कई दिनों से डेरा जमाए हुए है. रविवार को गांव को सील कर दिया गया था, जिससे ग्रामीण गुस्से में थे. सोमवार को जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम शिकारपुर गांव पहुंची. वहां ग्रामीणों ने टीम के साथ बदसलूकी करते हुए अभद्रता की. आरोप है कि लाठी-डंडों से टीम को घेर लिया गया और गांव से भगा दिया. साथ ही टीम को चेतावनी दी कि दोबारा गांव आने पर अच्छा सलूक नहीं किया जाएगा. जिसके बाद टीम ने भागकर पीएचसी प्रभारी डॉ. अमित डाबरा जानकारी दी.

वहीं रुड़की अपर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा का कहना है कि लगातार टेस्टिंग की जा रही है. शिकारपुर गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा टीम के साथ अभद्रता की गई. लोगों को समझाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी भेज दी गई है. टेस्टिंग का कार्य लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.