ETV Bharat / state

नाबालिग युवती संदग्धि परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने युवक पर जताया शक - परिजनों ने युवक पर जताया शक

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से एक 16 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. वहीं, युवती के परिजनों ने कलियर थाना क्षेत्र के एक युवक पर युवती को बहला फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है. पूर्व में भी युवती इस युवक के साथ भाग चुकी है. ऐसे में पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:43 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक नाबालिग युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. वहीं, युवती के लापता होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने पुलिस से बच्ची को तलाशने की मांग की है. परिजनों ने कलियर थाना क्षेत्र के एक युवक पर अपना शक जताया है, जो पहले भी युवती को अपने साथ भगा ले गया था. ऐसे में पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़ित परिजनों ने बताया कि बच्ची की उम्र करीब 16 वर्ष है, जिसे पूर्व में बहला फुसलाकर कलियर थाना क्षेत्र के हकीमपुर तुर्रा गांव का एक युवक अपने साथ ले गया था. उन्हें जब इस मामले की जानकारी मिली तो परिजन युवक के घर पहुंचे, जहां पर दोनों परिवार के बीच युवक युवती के बालिग होने पर निकाह की बात तय हुई. जिसके बाद परिजन युवती को अपने साथ घर ले आए. वहीं, अब किशोरी एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है, जिसे परिजनों द्वारा काफी तलाशा गया लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका.

पढ़ें- किसाऊ बांध: दिल्ली में प्रोजेक्ट को लेकर बैठक, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स कॉस्ट को लेकर चर्चा

ऐसे में एक बार फिर पीड़ित परिजन युवक के घर पहुंचे, जहां पर उन्हें युवती के ना होने की बात कही गई. वहीं, युवक के परिजनों द्वारा युवक को कुछ दिन पहले काम करने के लिए विदेश भेजने की बात कही गई, लेकिन पीड़ित परिवार को शक है कि उनकी बेटी को गायब करने में युवक और उसके परिजनों का ही हाथ है.

ऐसे में अब किशोरी के परिजनों ने मांग गी है कि उनकी बेटी जहां कहीं भी है, उनके सुपुर्द कर दी जाए और उक्त युवक से बालिग होने के बाद ही दोनों का निकाह किया जाए. वहीं, इल मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक नाबालिग युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. वहीं, युवती के लापता होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने पुलिस से बच्ची को तलाशने की मांग की है. परिजनों ने कलियर थाना क्षेत्र के एक युवक पर अपना शक जताया है, जो पहले भी युवती को अपने साथ भगा ले गया था. ऐसे में पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़ित परिजनों ने बताया कि बच्ची की उम्र करीब 16 वर्ष है, जिसे पूर्व में बहला फुसलाकर कलियर थाना क्षेत्र के हकीमपुर तुर्रा गांव का एक युवक अपने साथ ले गया था. उन्हें जब इस मामले की जानकारी मिली तो परिजन युवक के घर पहुंचे, जहां पर दोनों परिवार के बीच युवक युवती के बालिग होने पर निकाह की बात तय हुई. जिसके बाद परिजन युवती को अपने साथ घर ले आए. वहीं, अब किशोरी एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है, जिसे परिजनों द्वारा काफी तलाशा गया लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका.

पढ़ें- किसाऊ बांध: दिल्ली में प्रोजेक्ट को लेकर बैठक, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स कॉस्ट को लेकर चर्चा

ऐसे में एक बार फिर पीड़ित परिजन युवक के घर पहुंचे, जहां पर उन्हें युवती के ना होने की बात कही गई. वहीं, युवक के परिजनों द्वारा युवक को कुछ दिन पहले काम करने के लिए विदेश भेजने की बात कही गई, लेकिन पीड़ित परिवार को शक है कि उनकी बेटी को गायब करने में युवक और उसके परिजनों का ही हाथ है.

ऐसे में अब किशोरी के परिजनों ने मांग गी है कि उनकी बेटी जहां कहीं भी है, उनके सुपुर्द कर दी जाए और उक्त युवक से बालिग होने के बाद ही दोनों का निकाह किया जाए. वहीं, इल मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.