ETV Bharat / state

हरिद्वार में करंट की चपेट में आया मासूम, दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 6:10 PM IST

हरिद्वार में 11,000 वोल्टेज की तार की चपेट में आने से मासूम की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

Innocent dies after being hit by 11000 volt wire
हरिद्वार में 11000 वोल्ट की तार चपेट में आया मासूम

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में रविवार शाम उस समय एक दर्दनाक हादसा हुआ जब जब एक 10 साल के बच्चे ने 11000 वोल्टेज की टूटी पड़ी बिजली की तार को पकड़ लिया. बच्चे की चीख सुन पास में ही कांवड़ मेला ड्यूटी पर आए दो पुलिसकर्मियों ने डंडे से तार को हटाकर बच्चे को छुड़ाया. जिसके बाद वे बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, टिबड़ी फाटक के पास कुछ लोग काफी समय से झुग्गियां डालकर रहते हैं. रविवार शाम झुग्गियों में रहने वाला 10 साल का आयुष खेलता हुआ झाड़ियों की तरफ चला गया. जहां उसने 11000 वोल्टेज की बिजली की लाइन जो टूट कर गिरी हुई थी, उसे छू लिया. जिसके बाद आयुष की चीख-पुकार सुन रेलवे क्रॉसिंग के पास ही कावड़ की ड्यूटी दे रहे कांस्टेबल अमित कुमार सती और मुकेश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे.

पढे़ं-राष्ट्रपति चुनाव से पहले BJP विधायकों का प्रशिक्षण, CM ने विधायकों से कही ये बात

उन्होंने डंडे से करंट वाली 11000 वोल्टेज की लाइन को अलग हटाया. करंट लगने के कारण बच्चा बेहोश हो चुका था. तत्काल इसकी सूचना 108 को दी गई, लेकिन जब 108 नहीं पहुंची तो इन दोनों पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ बच्चे को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी.

पढे़ं- हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम, जमीं से आसमान तक सिक्योरिटी सख्त

जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया इस दुर्घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में रविवार शाम उस समय एक दर्दनाक हादसा हुआ जब जब एक 10 साल के बच्चे ने 11000 वोल्टेज की टूटी पड़ी बिजली की तार को पकड़ लिया. बच्चे की चीख सुन पास में ही कांवड़ मेला ड्यूटी पर आए दो पुलिसकर्मियों ने डंडे से तार को हटाकर बच्चे को छुड़ाया. जिसके बाद वे बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, टिबड़ी फाटक के पास कुछ लोग काफी समय से झुग्गियां डालकर रहते हैं. रविवार शाम झुग्गियों में रहने वाला 10 साल का आयुष खेलता हुआ झाड़ियों की तरफ चला गया. जहां उसने 11000 वोल्टेज की बिजली की लाइन जो टूट कर गिरी हुई थी, उसे छू लिया. जिसके बाद आयुष की चीख-पुकार सुन रेलवे क्रॉसिंग के पास ही कावड़ की ड्यूटी दे रहे कांस्टेबल अमित कुमार सती और मुकेश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे.

पढे़ं-राष्ट्रपति चुनाव से पहले BJP विधायकों का प्रशिक्षण, CM ने विधायकों से कही ये बात

उन्होंने डंडे से करंट वाली 11000 वोल्टेज की लाइन को अलग हटाया. करंट लगने के कारण बच्चा बेहोश हो चुका था. तत्काल इसकी सूचना 108 को दी गई, लेकिन जब 108 नहीं पहुंची तो इन दोनों पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ बच्चे को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी.

पढे़ं- हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम, जमीं से आसमान तक सिक्योरिटी सख्त

जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया इस दुर्घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.