लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि किशोरी ने आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
किशोरी का शव मिलने के बाद खानपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने लड़की की शिनाख्त कर उसके घरवालों को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने इस दौरान नाबालिग के परिजन से भी पूछताछ की. लक्सर सिंह राजन सिंह ने बताया कि लड़की के परिवार वालों ने ये कहा है कि बच्चों के बीच छोटा सा झगड़ा हुआ था. उसके बाद वो घर से बेटी कही चली गई थी.
पढ़ें- अचानक से बिजली के पोल में लगी आग, घंटों मची रही अफरा-तफरी
सीओ ने बताया कि परिजन यूं तो मामला आत्महत्या का बता रहे हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. रिपोर्ट और मृतका के सभी परिवार वालों और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद ही मामले को लेकर आगे की कार्रवाई करेगी. पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मामले को सही दिशा मिलेगी.