ETV Bharat / state

हुजूर अब और बयान नहीं, मंत्री जी ने 'कूड़े' पर खड़े होकर किया गंगा पूजन! लोगों ने घेरा - मंत्री जी ने कूड़े पर खड़े होकर किया गंगा पूजन

सोशल मीडिया पर इन दिनों मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री अग्रवाल हरिद्वार में गंगा घाट मां गंगा का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. लेकिन गंगा घाटों पर यात्रियों की लावारिस कपड़े कूड़े की ढेर के तरह पड़े हैं. वहीं, इस पर ना मंत्री का ध्यान है और ना ही नगर निगम के अधिकारियों का.

Premchand Agarwal
प्रेमचंद अग्रवाल
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 4:51 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. आलम ये है कि गंगा घाटों पर स्नान के लिए आने वाले तीर्थयात्री स्नान के बाद घाटों पर ही कपड़ों को यूं ही लावारिस छोड़ दे रहे हैं. वहीं, इन दिनों उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रेमचंद अग्रवाल गंगा नदी में मां गंगा का आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन जिस जगह वह खड़े हैं, वहां लोगों के कपड़े कूड़े के रूप में पड़े हुए हैं. वीडियो में दिख रही तस्वीरें नगर निगम हरिद्वार की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है. खास बात ये है कि मंत्री अग्रवाल पर इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तहर तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गंगा घाटों पर सफाई व्यवस्था ना होना नमामि गंगे योजना और उन तमाम योजना जो गंगा नदी के उद्धार के चलाई जा रही है, उनको पलीता लगाना है. इसके अलावा लोगों की आस्था से खिलवाड़ भी किया जा रहा है. लोगों का ये भी कहना है कि 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. लेकिन उससे पहले गंगा घाटों की ऐसी तस्वीरें एक नकारात्मक संदेश दे रही है.

मंत्री जी ने 'कूड़े' पर खड़े होकर किया गंगा पूजन.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल मार्ग पर बेटे की मौत पर मां ने सरकार से की मार्मिक अपील, हत्या का लगाया आरोप

बता दें कि नगर निगम हर महीने करोड़ों रुपए शहर की सफाई व्यवस्था में खर्च करता है. बावजूद इसके जब शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मालवीय घाट पर आयोजित नगर निगम के कार्यक्रम में पहुंचे तो गंगा घाट पर लोगों के कपड़े कूड़े के रूप में पड़े हुए थे. वहीं, वायरल हो रहे इस वीडियो पर हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त और मेयर अनीता शर्मा कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. आलम ये है कि गंगा घाटों पर स्नान के लिए आने वाले तीर्थयात्री स्नान के बाद घाटों पर ही कपड़ों को यूं ही लावारिस छोड़ दे रहे हैं. वहीं, इन दिनों उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रेमचंद अग्रवाल गंगा नदी में मां गंगा का आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन जिस जगह वह खड़े हैं, वहां लोगों के कपड़े कूड़े के रूप में पड़े हुए हैं. वीडियो में दिख रही तस्वीरें नगर निगम हरिद्वार की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है. खास बात ये है कि मंत्री अग्रवाल पर इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तहर तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गंगा घाटों पर सफाई व्यवस्था ना होना नमामि गंगे योजना और उन तमाम योजना जो गंगा नदी के उद्धार के चलाई जा रही है, उनको पलीता लगाना है. इसके अलावा लोगों की आस्था से खिलवाड़ भी किया जा रहा है. लोगों का ये भी कहना है कि 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. लेकिन उससे पहले गंगा घाटों की ऐसी तस्वीरें एक नकारात्मक संदेश दे रही है.

मंत्री जी ने 'कूड़े' पर खड़े होकर किया गंगा पूजन.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल मार्ग पर बेटे की मौत पर मां ने सरकार से की मार्मिक अपील, हत्या का लगाया आरोप

बता दें कि नगर निगम हर महीने करोड़ों रुपए शहर की सफाई व्यवस्था में खर्च करता है. बावजूद इसके जब शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मालवीय घाट पर आयोजित नगर निगम के कार्यक्रम में पहुंचे तो गंगा घाट पर लोगों के कपड़े कूड़े के रूप में पड़े हुए थे. वहीं, वायरल हो रहे इस वीडियो पर हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त और मेयर अनीता शर्मा कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

Last Updated : Jul 6, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.