ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा, शांतिकुंज परिवार ने निकाली जनजागरण यात्रा

सावन के दूसरे सोमवार पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में कांवड़ियों का स्वागत करते हुए उनकप पुष्प वर्षा की. इससे पहले मंत्री अग्रवाल ने वीरभद्र महादेव मंदिर में धर्मपत्नी के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. दूसरी तरफ पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने का संदेश देते हुए शांतिकुंज परिवार ने जनजागरण यात्रा निकाली.

flower rain on kanwariyas
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 6:02 PM IST

ऋषिकेश: पवित्र सावन मास के दूसरे सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थ यात्रा पर कांवड़ लेकर ऋषिकेश आए शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. बैराज मार्ग पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देश के अलग-अलग जगहों से कांवड़ लेकर आए शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की. उन्होंने कहा कि सावन मास सबसे पवित्र महीना है. यह भगवान शिव को समर्पित है. इस माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष फल मिलता है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने अव्यवस्था न फैले, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस प्रशासन का अच्छा व्यवहार एवं खान-पान की व्यवस्था सरकार की कांवड़ यात्रा को लेकर आस्था को दर्शाती है. उन्होंने कांवड़ यात्रा के तहत तीर्थ नगरी पहुंचे शिव भक्तों से उनका हाल भी जाना. इससे पहले मंत्री अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित वीरभद्र महादेव मंदिर में धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. इसके बाद पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भी दुग्धाभिषेक किया.
ये भी पढ़ेंः नीलकंठ में जलाभिषेक करने पहुंचे कांवड़िए को पड़ा दिल का दौरा, मित्र पुलिस ने बचाई जान

गंगा की स्वच्छता के लिए निकाली जनजागरण यात्राः यात्रियों-कांवड़ियों को पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने के संदेश देने के उद्देश्य से हरिद्वार स्थित शांतिकुंज परिवार ने सोमवार को जनजागरण यात्रा निकाली. वैदिक पूजन के बाद इस यात्रा का व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति शरद पारधी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यात्रा के विषय पर चर्चा करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि गायत्री साधक शांति के साथ अपनी यात्रा पूरी की. यात्रा के दौरान मिलने वाले कांवड़ियों, यात्रियों एवं राहगीरों को पतित गंगा की निर्मलता एवं पवित्रता को ध्यान में रखते हुए अपवित्र वस्तुएं से बचाये रखने के लिए सहयोग मांगा. जनजागरण यात्रा गेट तीन से निकली और भोपतवाला, हरकी पौड़ी होते हुए रानीपुर मोड़ पहुंची और उसके पश्चात देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और हरिपुरकलां होते हुए वापस गायत्री तीर्थ लौटी.

ऋषिकेश: पवित्र सावन मास के दूसरे सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थ यात्रा पर कांवड़ लेकर ऋषिकेश आए शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. बैराज मार्ग पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देश के अलग-अलग जगहों से कांवड़ लेकर आए शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की. उन्होंने कहा कि सावन मास सबसे पवित्र महीना है. यह भगवान शिव को समर्पित है. इस माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष फल मिलता है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने अव्यवस्था न फैले, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस प्रशासन का अच्छा व्यवहार एवं खान-पान की व्यवस्था सरकार की कांवड़ यात्रा को लेकर आस्था को दर्शाती है. उन्होंने कांवड़ यात्रा के तहत तीर्थ नगरी पहुंचे शिव भक्तों से उनका हाल भी जाना. इससे पहले मंत्री अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित वीरभद्र महादेव मंदिर में धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. इसके बाद पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भी दुग्धाभिषेक किया.
ये भी पढ़ेंः नीलकंठ में जलाभिषेक करने पहुंचे कांवड़िए को पड़ा दिल का दौरा, मित्र पुलिस ने बचाई जान

गंगा की स्वच्छता के लिए निकाली जनजागरण यात्राः यात्रियों-कांवड़ियों को पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने के संदेश देने के उद्देश्य से हरिद्वार स्थित शांतिकुंज परिवार ने सोमवार को जनजागरण यात्रा निकाली. वैदिक पूजन के बाद इस यात्रा का व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति शरद पारधी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यात्रा के विषय पर चर्चा करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि गायत्री साधक शांति के साथ अपनी यात्रा पूरी की. यात्रा के दौरान मिलने वाले कांवड़ियों, यात्रियों एवं राहगीरों को पतित गंगा की निर्मलता एवं पवित्रता को ध्यान में रखते हुए अपवित्र वस्तुएं से बचाये रखने के लिए सहयोग मांगा. जनजागरण यात्रा गेट तीन से निकली और भोपतवाला, हरकी पौड़ी होते हुए रानीपुर मोड़ पहुंची और उसके पश्चात देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और हरिपुरकलां होते हुए वापस गायत्री तीर्थ लौटी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.