हरिद्वारः आगामी 2021 में होने जा रहे महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर मेला प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में मेलाधिकारी दीपक रावत और कुंभ एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने महाकुंभ के लिए होने जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधूरे कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए. जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
महाकुंभ-2021 के सफल आयोजन को लेकर मेला अधिकारी और मेला एसएसपी हरकत में आ गए हैं. मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर काफी दबाव रहता है. इस दौरान आने वाली भीड़ किसी हादसे का कोई शिकार ना हो इसके लिए सबसे पहले स्टेशन पर दो फ्लाईओवर का काम कराया जाएगा. जिससे आने वाले यात्रियों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः कश्मीरी पंडित रोशन लाल का दर्द, आतंकियों से चिट्ठी मिलते ही पूरे परिवार के साथ छोड़ा था घर
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में बनाई गई कांवड़ पटरी कांवड़ मेले के बाद खाली रहती है, लेकिन इस बार कुंभ में इस कांवड़ पटरी का भी पूरा प्रयोग किया जाएगा. पहले से ही इस रोड पर वाहनों को चलाया जाएगा. साथ ही कहा कि पटरी को दुरुस्त करने को लेकर मेला प्रशासन का पूरा ध्यान दे रहा है.
बता दें कि कुंभ मेला क्षेत्र भले ही लंबा-चौड़ा हो, लेकिन जिस इलाके में कुंभ का महा आयोजन होता है. वहां का इलाका काफी छोटा है. दो ओर पहाड़ी से घिरे हर की पैड़ी क्षेत्र पर सर्वाधिक भीड़ का दबाव रहता है. यही कारण है कि मेला प्रशासन की कोशिश रहती है कि यहां आने वाली भीड़ को बाहर से ही नियंत्रित किया जा सके. साथ ही सभी कार्यों को समय रहते पूरा करना मेला प्रशासन की भी बड़ी जिम्मेदारी है.