हरिद्वार: जिस तेजी के साथ उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उतनी ही तेजी के साथ सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी हॉस्पिटलों में व्यवस्था जुटाने में लगे हुए हैं. यही कारण है कि हरिद्वार के मेला हॉस्पिटल में भी कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए एक लैब तैयार की गई है.
कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच करने के लिए मेला हॉस्पिटल में एक खास तरह की मशीन लगाई गई है. इसके जरिए कोरोना मरीजों की पहचान की जा सकती है. मेला अस्पताल के अधीक्षक राजेश गुप्ता के मुताबिक हॉस्पिटल में जो भी मरीज आपात स्थिति में आता है सबसे पहले उसका सैंपल लेकर इस मशीन से उसकी जांच की जाती है. इस मशीन की खास बात यह है कि यह दो घंटे के अंदर ही रिपोर्ट दे देती है. इससे पता चल जाता है कि मरीज कोरोना संक्रमित है या नहीं.
पढ़ें- उत्तराखंड: 1562 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 831 लोगों ने जीती 'जंग'
गुप्ता ने कहा कि इस मशीन के काफी फायदा होगा क्योंकि अभीतक राज्य की अन्य लैब पर कोविड-19 टेस्ट का जो भार पड़ रहा था वो काफी हदतक कम हो जाएगा. उत्तराखंड सरकार की जो गाइड लाइन हैं उसी के आधार पर मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
लैब इंचार्ज निशांत अंजुम ने कहा कि इस मशीन से अभी तक 60 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है. बहुत ही कम समय में मशीन जांच रिपोर्ट दे रही है. यदि मशीन किसी को पॉजिटिव बताती है तो कन्फर्म करने के लिए उसका सैंपल जांच के लिए आगे भेजा जाता है. यदि मशीन किसी की रिपोर्ट नेगेटिव बताती है तो वो व्यक्ति संक्रमित नहीं है.