ऋषिकेश: विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली है. जिसको लेकर ऋषिकेश के नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल कमिश्नर ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही सभी विभागों को यात्रा से पूर्व तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए. गढ़वाल कमिश्नर ने लापरवाही बरतने वाले विभाग पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
गढ़वाल कमिश्नर बी वी आर सी पुरषोत्तम ने ऋषिकेश में चार धाम यात्रा को लेकर अधिकारियो के साथ बैठक की. साथ ही बैठक में गढ़वाल के सभी जिलों के जिलाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने चार धाम यात्रा 2019 को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा से पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, जिससे चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल सके.
कमिश्नर बी वी आर सी पुरषोत्तम ने बताया कि चार धाम यात्रा के लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है. चारधाम यात्रा को लेकर सबसे बड़ी चुनौती सड़कों को लेकर है, जिसके लिए सड़कों की दुरुस्तीकरण करने के निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी अधिकारिओं को निर्देशित कर दिया गया है. चारधाम यात्रा में बसों को लेकर कुछ परेशानियां सामने आई हैं. यात्रा शुरू होने से पहले सभी तरह की दिक्कतें दूर कर ली जाएंगी.