देहरादून: उत्तराखंड में 28 जनवरी 2025 से 38वें नेशनल गेम्स होने जा रहे हैं. 14 फरवरी तक चलने वाले नेशनल गेम्स की राज्य में जोरदार तैयारी चल रही है. नेशनल गेम्स के लिए कैंप भी धड़ाधड़ लग रहे हैं. कुल मिलाकर राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड में अब इनकी प्रैक्टिस का मोमेंटम बन रहा है.
राष्ट्रीय खेलों के लिए विशेष कैंप शुरू: एक तरफ IOA (Indian Olympic Association) ने राष्ट्रीय खेलों की तारीखों को लेकर घोषणा कर दी है. दूसरी तरफ पूरे प्रदेश भर में नेशनल गेम्स के कैंप अब जोर पकड़ रहे हैं. इसी के चलते अब नेशनल गेम्स के कैंप प्रदेश के अलग जगहों पर पूरी रफ्तार से चल रहे हैं और खिलाड़ियों में भी जोश देखने को मिल रहा है. पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बॉक्सिंग और टिहरी में कैनो स्प्रिंट और रोइंग के स्पेशल कैंप चल रहे हैं.
मुनस्यारी में बॉक्सिंग कैंप शुरू: नेशनल गेम्स की तैयारी के लिए 30 पुरुष और 30 महिला खिलाड़ियों का बॉक्सिंग कैंप चल रहा है. 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर 02 दिसम्बर से 16 दिसम्बर, 2024 तक चलेगा. कैंप की शुरुआत पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में हो गई है. इस विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केदार सिंह मर्तोलिया अध्यक्ष, जोहार क्लब मुनस्यारी, पिथौरागढ़ ने किया. उनके साथ विशिष्ट अतिथि हितेश कुमार जोशी प्रधानाचार्य, डॉ आरएसटोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी और हरीश नाथ गोस्वामी, प्रधानाचार्य अटल राजकीय इंटर कालेज, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ मौजूद थे.
मुनस्यारी में बॉक्सिंग कैंप: जिला क्रीड़ा अधिकारी पिथौरागढ़ और नेशनल गेम के नोडल अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी 01 दिसम्बर की सायं तक मुनस्यारी पहुंच गये थे. विशेष प्रशिक्षण शिविर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकिता चंद, प्रियंका चौधरी, दीपा मेहता, काजल फर्स्वाण, निवेदिता कार्की एवं आरती धारियाल प्रतिभाग कर रहे हैं. विशेष प्रशिक्षण अवधि में पुरुष एवं महिला वर्ग में खिलाड़ियों को अनुभवी हेड कोच भाष्कर चन्द्र भट्ट और प्रकाश जंग थापा ट्रेन कर रहे हैं. कंडीशनिंग ट्रेनर जर्नादन सिंह वल्दिया, निखिल महर के अलावा असिस्टेन्ट कोच मुकेश बेलवाल और रिचा शर्मा द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रदर्शन के आधार पर पुरुष एवं महिला वर्ग में राज्य की टीम का चयन किया जाएगा. चुने गए खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.
नई टिहरी के कोटी में विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड के टिहरी कोटी में कैनो स्प्रिंट और रोइंग के लिए 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इस शिविर में राज्य के कुल 74 खिलाड़ी और कोच भाग ले रहे हैं. शुभारंभ कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी असलम, डीएसओ टिहरी दीपक रावत, नोडल अधिकारी मुकेश शर्मा, सीनियर कोच जयवीर, और डिप्टी कमांडेंट आशुतोष बिष्ट ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. इन सभी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी.
टिहरी झील में कैनो स्प्रिंट और रोइंग कैंप: इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों को खेलों में तकनीकी और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे आगामी राष्ट्रीय खेलों में राज्य का गौरव बढ़ा सकें. कैनो स्प्रिंट और रोइंग जैसे जलक्रीड़ा खेलों में खिलाड़ियों की कुशलता बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ कोच उनकी देखरेख कर रहे हैं. शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ी इस अवसर को अपने लिए एक बड़ी जिम्मेदारी और प्रेरणा मान रहे हैं.
टिहरी झील में अभ्यास से खुश हैं खिलाड़ी: खिलाड़ियों ने कहा कि टिहरी झील जैसे प्राकृतिक स्थान पर अभ्यास करना उनके खेल कौशल को और निखारेगा. टिहरी झील, जो जलक्रीड़ा के लिए एक आदर्श स्थान मानी जाती है, इस शिविर का मुख्य केंद्र है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी सुविधाएं न केवल खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करती हैं, बल्कि राज्य को जलक्रीड़ा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद करती हैं. इस प्रकार, यह विशेष प्रशिक्षण शिविर राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार करेगा.
ये भी पढ़ें: