हरिद्वार: बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा खुद की मूर्ति की तुलना श्रीराम से करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. जिसको लेकर आज हिंदू सगंठन के कार्यकर्ताओं ने मायावती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान लक्सर कोतवाली में मायावती के खिलाफ तहरीर दी गई और जमकर नारेबाजी हुई.
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बसपा सुप्रीमो द्वारा हिंदुओं के आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम राम से खुद की तुलना सामाजिक रूप से अनुचित है. इससे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है. हम लोग श्रीराम का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं तहरीर देने के बाद हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर मायावती पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें- नवरात्रों में ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, जानिए क्या पड़ेगा चुनाव पर असर
आपको बता दें कि मायावती ने खुद की मूर्ति की तुलना भगवान श्रीराम से कर डाली थी और अपनी मूर्ति को लगाने के पीछे भगवान श्रीराम की मूर्ति का उदाहरण दे डाला था. इसके साथ ही मायावती ने कहा था कि अगर राम की मूर्ति लग सकती है तो उनकी क्यों नहीं. इस बयान के बाद से ही हिंदू संगठनों में गुस्सा व्याप्त है.