हरिद्वारः ज्वालापुर थाना क्षेत्र के मौहल्ला मेहतान में स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मगर गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंः वायरल वीडियो पर BJP MLA प्रदीप बत्रा की सफाई, वापस मांगे 500 रुपए
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर के मौहल्ला मेहतान में गौरव गोयल का स्पेयर पार्ट्स का गोदाम है. गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई. मौके पर सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. फायर विभाग के सीएफओ नरेंद्र सिंह का कहना है कि संकरी गली होने के कारण छोटी गाड़ी को मंगवाया गया. बड़ी गाड़ी ने बाहर से कवर किया. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है.