लक्सर: समाज में दहेज नाम का राक्षस खत्म होंने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर का है, जहां एक नवविवाहिता को कम दहेज लाने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने इसको लेकर पुलिस में तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा ससुराल पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद विवाहिता ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ससुरालियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
लक्सर गांव निवासी शमां परवीन पुत्री स्वर्गीय करमुद्दीन का निकाह करीब 4 माह पहले वसीम पुत्र अय्यूब निवासी खड़ंजा कुतुबपुर के साथ हुआ था. लड़की वालों ने सामर्थ्य अनुसार दहेज देकर बेटी को विदा किया था. लेकिन वसीम के घरवाले बुलेट मोटरसाइकिल की मांग और दहेज को लेकर परवीन को प्रताड़ित कर रहे थे. कुछ दिन पूर्व ही दहेज की मांग करते हुए ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया. तभी से वह अपनी मां के साथ लक्सर में रह रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर
शमां परवीन का आरोप है कि 2 दिसंबर को जब वह घर में अकेली थी तो उसका पति और ससुराल वाले उसके घर लक्सर आए थे. इस दौरान उन्होंने उसके साथ मारपीट व अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े तक फाड़ दिए. उसने बमुश्किल से खुद को कमरे में बंद करके अपनी जान बचाई और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोतवाली पहुंचकर ससुरालियों के दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं की. मेडिकल कराने के बाद जब उसने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने उल्टा उसका ही शांति भंग में चालान कर दिया. अब पुलिस से निराश होकर उसने उप जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है.