रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में नवंबर में हुई दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस को नशे की गोलियां और ताकिया भी बरामद हुआ. जिसके जरिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों का नाम अन्नू और रोहित है. जिन लोगों की हत्या हुई है वो अन्नू के दादा ससूर महेंद्र और ननद प्रीति है. अन्नू और रोहित के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. रोहित भी शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं. अन्नू के पति ने पुलिस को शिकायत की थी. अन्नू के पति को शक हो गया था कि वो उसकी भी हत्या करना चाहती है.
एसपी देहात हरिद्वार स्वप्न किशोर सिंह ने बताया ने बुधवार (16 दिंसबर) को सूरज ने झबरेड़ा थाना क्षेत्र में तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी अन्नू और उसके प्रेमी रोहित ने उसके दादा महेंद्र और उसकी बहन प्रीति की हत्या कर दी है. इतना ही नहीं मामले के छुपाने के लिए उन्होंने परिजनों को गुमराह किया है.
पढ़ें- दून पुलिस के हत्थे चढ़ा करोड़ों की लूट का आरोपी, यूपी-दिल्ली में था वांछित
इस मामले में थाना प्रभारी झबरेड़ा रविंद्र कुमार ने जांच शुरू की तो सामने आया कि दोनों आरोपी ( अन्नू और रोहित) एक दूसरे से भवानात्मक रूप से जुड़े हुए थे. इसीलिए अन्नू ने प्यार में रोड़ा बन रहे दादा ससुर महेंद्र की रोहित के साथ मिलकर बीती दो नवंबर को हत्या कर दी. हालांकि, इस दौरान किसी भी कोई शक नहीं हुआ. परिवार ने इसे एक हादस समझा.
इसके बाद दादा की मौत पर अन्नू की ननद प्रीति भी घर आ गई. प्रीति के घर पर आने से दोनों का मिलना फिर से बंद हो गया है. आखिर में उन्होंने प्रीति की भी तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद अन्नू में अपने पति सूरज को भी जान से मारने का प्लान बनाया, लेकिन समय रहते सूरज को शक हो गया है और उसने झबरेड़ा थाने में शिकायत.
जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सच्चाई सामने आई. पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के खिलाफ कई थाने में पहले ही कई मामले दर्ज हैं. रोहित मूल रूप से यूपी से सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहार का रहने वाला है.