ETV Bharat / state

लक्सर में तीन निर्धन कन्याओं का विवाह, विधायक उमेश कुमार की पहल से पवित्र बंधन में बंधे जोड़े

लक्सर में तीन निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न हो गया है. पहाड़ परिवर्तन समिति के तत्वाधान में शिवानी-राहुल, सुनीता-प्रवेश और पूजा-सुबोध सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधे.

marriage of three poor girls
निर्धन कन्याओं का विवाह
author img

By

Published : May 6, 2022, 5:41 PM IST

Updated : May 6, 2022, 6:28 PM IST

लक्सरः खानपुर विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में पहाड़ परिवर्तन समिति ने एक बड़ी पहल की है. इसी पहल के तहत आज लक्सर में तीन निर्धन कन्याओं का विवाह (marriage of three poor girls) संपन्न करवाया गया. ऐसे में गरीब कन्याएं भी आज सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गई. इस मौके पर खुद विधायक उमेश कुमार ने भी वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

बता दें कि पहाड़ परिवर्तन समिति (Pahad Parivartan Samiti) स्वास्थ्य, पर्यावरण व अन्य सामाजिक मुद्दों पर लंबे समय से कार्य करती आ रही है. कोरोनाकाल में समिति ने उत्तराखंड के कोने-कोने में सहायता पहुंचाई. अब समिति ने गरीब कन्याओं के विवाह कराने का बीड़ा उठाया है. आज भी पहाड़ परिवर्तन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) ने लक्सर स्थित कार्यालय में शिवानी-राहुल, सुनीता-प्रवेश और पूजा-सुबोध का विवाह संपन्न करवाया.

लक्सर में तीन निर्धन कन्याओं का विवाह.

ये भी पढ़ेंः शादी से इनकार करने पर युवती पर जानलेवा हमला, बचाने में पुलिसकर्मी घायल

पहाड़ परिवर्तन समिति की संयोजिका सोनिया शर्मा ने बताया कि समिति की ओर से सदैव ही समाजहित में कार्य किए जाते हैं. निर्धन कन्याओं के विवाह की दिशा में भी यह महत्वपूर्ण कदम है. आगे भी इस तरह के कार्य समिति लगातार करवाती रहेगी. जो फर्ज एक माता-पिता निभाते हैं, उसी प्रकार विधायक उमेश कुमार और सोनिया शर्मा ने भी इन निर्धन कन्याओं के विवाह के अवसर पर निभाया है.

विवाह समारोह के कार्य में सहयोग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता इतेश धीमान ने बताया कि समिति ने एक परिवार की तरह इन कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया है. वहीं, वर वधु के परिजनों ने भी उमेश कुमार और सोनिया शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि एक अभिवावक के रूप में समिति ने ये शानदार आयोजन किया. जिससे इन गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न हो सका.

लक्सरः खानपुर विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में पहाड़ परिवर्तन समिति ने एक बड़ी पहल की है. इसी पहल के तहत आज लक्सर में तीन निर्धन कन्याओं का विवाह (marriage of three poor girls) संपन्न करवाया गया. ऐसे में गरीब कन्याएं भी आज सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गई. इस मौके पर खुद विधायक उमेश कुमार ने भी वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

बता दें कि पहाड़ परिवर्तन समिति (Pahad Parivartan Samiti) स्वास्थ्य, पर्यावरण व अन्य सामाजिक मुद्दों पर लंबे समय से कार्य करती आ रही है. कोरोनाकाल में समिति ने उत्तराखंड के कोने-कोने में सहायता पहुंचाई. अब समिति ने गरीब कन्याओं के विवाह कराने का बीड़ा उठाया है. आज भी पहाड़ परिवर्तन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) ने लक्सर स्थित कार्यालय में शिवानी-राहुल, सुनीता-प्रवेश और पूजा-सुबोध का विवाह संपन्न करवाया.

लक्सर में तीन निर्धन कन्याओं का विवाह.

ये भी पढ़ेंः शादी से इनकार करने पर युवती पर जानलेवा हमला, बचाने में पुलिसकर्मी घायल

पहाड़ परिवर्तन समिति की संयोजिका सोनिया शर्मा ने बताया कि समिति की ओर से सदैव ही समाजहित में कार्य किए जाते हैं. निर्धन कन्याओं के विवाह की दिशा में भी यह महत्वपूर्ण कदम है. आगे भी इस तरह के कार्य समिति लगातार करवाती रहेगी. जो फर्ज एक माता-पिता निभाते हैं, उसी प्रकार विधायक उमेश कुमार और सोनिया शर्मा ने भी इन निर्धन कन्याओं के विवाह के अवसर पर निभाया है.

विवाह समारोह के कार्य में सहयोग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता इतेश धीमान ने बताया कि समिति ने एक परिवार की तरह इन कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया है. वहीं, वर वधु के परिजनों ने भी उमेश कुमार और सोनिया शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि एक अभिवावक के रूप में समिति ने ये शानदार आयोजन किया. जिससे इन गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न हो सका.

Last Updated : May 6, 2022, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.