हरिद्वार: आम आदमी पार्टी अपने आप को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मजबूत करने में जुटी हुई है. हरिद्वार के शिवालिक नगर में होटल प्रशांत पैलेस में आम आदमी पार्टी की एक आवश्यक बैठक हुई. इसमें ऑक्सीमीटर अभियान के जोनल इंचार्ज मनोज द्विवेदी की अध्यक्षता एवं जोनल प्रभारी श्रीचंद बोरा और जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी के नेतृत्व में सपा प्रत्याशी नवीन कौशिक के साथ कई लोगों ने पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की.
जोनल प्रभारी श्रीचंद बोरा ने बताया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किए विकास कार्यों से प्रभावित होकर लोग पार्टी में आ रहे हैं. दिल्ली का विकास देख उत्तराखंड में भी लोग विकास चाहते हैं. उत्तराखंडी बीजेपी-कांग्रेस से त्रस्त हो चुके हैं और बदलाव चाहते हैं.
पढ़ें: उत्तराखंडः मॉनसून सत्र की तैयारी पर एक नजर, करीब 18 विधेयक होंगे पारित
जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि आने वाले समय में बड़े-बड़े चेहरे पार्टी में जुड़ेंगे. लगातार कई लोग संपर्क में हैं.