ETV Bharat / state

रुड़की में दो पक्षों की बीच चले लाठी-डंडे, 9 लोग जख्मी

रुड़की में दीवार बनाने को लेकर शुरू हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

roorkee clashes
रुड़की मारपीट
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 5:18 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 5:26 PM IST

रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के राजपूताना गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें 9 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि मारपीट दीवार खड़ी करने को लेकर शुरू हुई थी. फिलहाल, पुलिस को दोनों पक्षों से कोई तहरीर नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के सलेमपुर राजपूताना गांव में एक पक्ष की ओर से अपने घर के बाहर दीवार खड़ी की जा रही थी, तभी पड़ोस के रहने वाले दूसरे पक्ष के लोगों ने दीवार निर्माण किए जाने का विरोध किया. जिस पर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गई. इतना ही नहीं दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे भी चले. जिसमें दोनों पक्षों के करीब 9 लोग घायल हो गए.

रुड़की में दो पक्षों की बीच चले लाठी-डंडे.

ये भी पढ़ेंः पलक झपकते ही कुत्ते को दरवाजे से उठा ले गया गुलदार, देखें वीडियो

सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जिनमें से दो लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से मामले की जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः 7 दिनों से लापता शख्स को खोजने में पुलिस नाकाम, ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को घेरा

वहीं, मामले पर रुड़की सीओ विवेक कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच झगड़े का मामला संज्ञान में आया है. सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है. फिलहाल, मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के राजपूताना गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें 9 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि मारपीट दीवार खड़ी करने को लेकर शुरू हुई थी. फिलहाल, पुलिस को दोनों पक्षों से कोई तहरीर नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के सलेमपुर राजपूताना गांव में एक पक्ष की ओर से अपने घर के बाहर दीवार खड़ी की जा रही थी, तभी पड़ोस के रहने वाले दूसरे पक्ष के लोगों ने दीवार निर्माण किए जाने का विरोध किया. जिस पर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गई. इतना ही नहीं दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे भी चले. जिसमें दोनों पक्षों के करीब 9 लोग घायल हो गए.

रुड़की में दो पक्षों की बीच चले लाठी-डंडे.

ये भी पढ़ेंः पलक झपकते ही कुत्ते को दरवाजे से उठा ले गया गुलदार, देखें वीडियो

सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जिनमें से दो लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से मामले की जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः 7 दिनों से लापता शख्स को खोजने में पुलिस नाकाम, ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को घेरा

वहीं, मामले पर रुड़की सीओ विवेक कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच झगड़े का मामला संज्ञान में आया है. सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है. फिलहाल, मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 25, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.