रुड़कीः हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे दिल्ली के यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की जान चली गई. इसके अलावा पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, दो लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का इलाज रुड़की के सिविल अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली के थाना सब्जी मंडी के कबीर बस्ती मलकगंज निवासी 8 लोग अर्टिगा कार में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार की ओर निकले थे. जैसे ही कार रुड़की के मंगलौर के पास पहुंची, तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सीधे हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में सवारियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी, कई लोगों के घायल होने की सूचना
उधर, कार हादसे की सूचना पर मौके पर मंगलौर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने तरुण पुत्र गुलशन शर्मा (उम्र 24 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. जबकि, विपिन, विनय, लक्ष्य और लक्की की हालत गंभीर है. जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा गगन, पुनीत और हिमांशु का उपचार रुड़की सिविल अस्पताल में चल रहा है.