रुड़कीः कोटवाल आलमपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई और धारदार हथियार चले. फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है. दोनों पक्षों के 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. गोली लगने से घायल होने वालों में एक बारह साल का बच्चा भी शामिल है. घायलों का इलाज रुड़की के सिविल अस्पताल में चल रहा है. दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ दिन पहले कोटवाल आलमपुर गांव निवासी शाहनवाज पर गांव लौटते समय कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. इसकी सूचना उसने अगले दिन झबरेड़ा पुलिस को दी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन अभी कर ही रही थी कि दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. एक पक्ष के दो लोगों को गोली लगी और दो लोग धारदार हथियारों के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः मेरी भैंस को डंडा क्यों मारा? इसी बात पर दो पक्षों में भिड़ंत, 6 लोग घायल
पुलिस की मानें तो कोटवाल आलमपुर गांव के एक पक्ष के शाहनवाज को गोली लगी है. रास्ते से गुजर रहे 12 साल के अलीशान को भी बाजू में गोली लगते हुए सीने को छूती हुई निकल गई. मोहम्मद इसरार बीच बचाव करने पहुंचा तो उस पर भी धारादार हथियार से हमला कर दिया. उधर, दूसरे पक्ष के गुलजार, शहनवाज, सरफराज, खुशाल आदि को भी चोट लगी है. फिलहाल गांव में भारी तनाव को देखते हुए पीएसी के साथ पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारी पल-पल की घटना पर नजर बनाए हुए हैं. लॉकडाउन के चलते दो पक्षों के विवाद को पुलिस प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.