ETV Bharat / state

हरिद्वार: मनसा और चंडी देवी मंदिर का रोप-वे कुछ दिनों के लिए रहेगा बंद - हरिद्वार न्यूज

हर साल मरम्मत के लिए दोनों रोप-वे को बंद किया जाता है. दोनों शक्तिपीठों में रोपवे का संचालन उषा ब्रेको लिमिटेड करती है.

haridwar
रोपवे
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 8:46 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मां मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिर के लिए उड़न खटोले (रोप-वे) का संचालन आगामी कुछ दिनों तक बंद रहेगा. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत का कार्य किया जाना है. कार्य पूरा होने के बाद रोप-वे चालू कर दिया जाएगा. इस बीच श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही मंदिर जाना होगा.

रोप-वे का संचालन कुछ दिनों के लिए रहेगा बंद.

जानकारी के मुताबिक, मां मनसा देवी मंदिर का रोप-वे दो दिसंबर से सात दिसंबर तक बंद रहेगा. वहीं, मां चंडी देवी मंदिर का रोप-वे नौ दिसंबर से 13 दिसंबर तक बंद रहेगा. इस दौरान श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही दोनों मंदिर जाना होगा.

पढ़ें- कुमाऊं मंडल के 65 इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर, उधम सिंह नगर सबसे आगे

बता दें कि हर साल मरम्मत के लिए दोनों रोप-वे को बंद किया जाता है. दोनों शक्तिपीठों में रोप-वे का संचालन उषा ब्रेको लिमिटेड करती है. कंपनी के प्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि स्नान पर्वों के पहले रोप-वे की पूरी तरह मरम्मत की जा रही है. यह शटडाउन साल में दो बार होता है. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत की जाती है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मां मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिर के लिए उड़न खटोले (रोप-वे) का संचालन आगामी कुछ दिनों तक बंद रहेगा. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत का कार्य किया जाना है. कार्य पूरा होने के बाद रोप-वे चालू कर दिया जाएगा. इस बीच श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही मंदिर जाना होगा.

रोप-वे का संचालन कुछ दिनों के लिए रहेगा बंद.

जानकारी के मुताबिक, मां मनसा देवी मंदिर का रोप-वे दो दिसंबर से सात दिसंबर तक बंद रहेगा. वहीं, मां चंडी देवी मंदिर का रोप-वे नौ दिसंबर से 13 दिसंबर तक बंद रहेगा. इस दौरान श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही दोनों मंदिर जाना होगा.

पढ़ें- कुमाऊं मंडल के 65 इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर, उधम सिंह नगर सबसे आगे

बता दें कि हर साल मरम्मत के लिए दोनों रोप-वे को बंद किया जाता है. दोनों शक्तिपीठों में रोप-वे का संचालन उषा ब्रेको लिमिटेड करती है. कंपनी के प्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि स्नान पर्वों के पहले रोप-वे की पूरी तरह मरम्मत की जा रही है. यह शटडाउन साल में दो बार होता है. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत की जाती है.

Intro:Anchor- हरिद्वार में विश्वप्रसिद्ध शक्ति पीठो में प्रमुख  माँ  मंसा देवी एवं माँ चंडी देवी के दरशन हेतु बना हुआ रोपवे आगामी कुछ दिनों के  हिओ गया है।  जिसमे से माँ  मनसा देवा का रोपवे आगामी  सात दिसंबर तक के लिए  बंद हो गया है  तथा  मां चंडी देवी का  रोपवे  आगामी नौ दिसम्बर से तेरह दिसंबर तक बंद रहेगा जिसका कारण तकनिकी रूप से रोपवे की  मरम्मत का कार्य  है । इन दिनों रोपवे बंद होने के बाद अब श्रद्धालुओं  को केवल पैदल मार्ग से ही मंदिर जाने का विकल्प होगा । इन दोनों मंदिरों में ऊषा ब्रोको कंपनी रोपवे का संचालन करती है और प्रति वर्ष  वार्षिक मरम्मत के लिए इन दोनों रोपवे को बंद किया जाता है। जिसके तहत इस बार  मां मंसा देवी  2 दिसम्बर  से 7 दिसम्बर  तक 6  दिनों के बंद  किया गया है और  मां चंडी देवी मंदिर का 9  दिसम्बर  से 13  दिसम्बर तक रोपवे बंद किया जायेगा ।Body:v0 - दोनों शक्तिपीठो में रोपवे का संचालन करने वाली  कंपनी उषा ब्रेको के प्रबंधन  मनोज डोबाल के अनुसार आने वाले  स्नान पर्वों के पहले रोपवे की पूरी तरह मरम्मत की जा रही है। यह शटडाउन प्रति वर्ष में   दो बार होता है जिसमे रोपवे की मरमत ऑइलिंग सर्विस आदि की जाती है जो की  बहुत आवस्यक होती है। इस दौरान हम रोपवे की सभी कमियों को दूर कर  देते है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो हो साथ आने वाले सीजन में किसी तकनिकी समस्या  के कारण श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना ना करना पड़े  । यह कार्य हर वर्ष किया जाता है  इस दौरान रोपवे के ट्रालियों और रोपवे की मरम्मत व तारों को बदला जायगा। Conclusion:Byte- मनोज डोभाल, ऊषा ब्रोको रोपवे प्राईवेट लिमिटेड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.