ETV Bharat / state

हरिद्वार ग्रामीण में सिसोदिया का दावा- एक बार मौका दें, BJP-कांग्रेस भूल जाएंगे - जमालपुर कला गांव में रोड शो

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के आप प्रत्याशी नरेश शर्मा के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दें, इसके बाद भाजपा और कांग्रेस को भूल जाएंगे.

Manish Sisodia
मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 7:42 PM IST

हरिद्वारः दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की लहर बताते हुए जनता से एक बार फिर समग्र विकास का वादा किया. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी घर-घर तक विकास की किरणें पहुंचाएगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार आम आदमी पार्टी को अपनी सेवा का मौका दें. इसके बाद कभी भी भाजपा और कांग्रेस लोगों को याद नहीं कर पाएंगे.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा के समर्थन में जनसंपर्क किया. मनीष सिसोदिया ने जमालपुर कला गांव में रोड शो निकालते हुए लोगों से संवाद किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के विकास का मॉडल लोगों के सामने रखा.

मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के आप प्रत्याशी नरेश शर्मा के पक्ष में रोड शो किया

उन्होंने बताया कि किस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार ने वहां अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, अच्छे स्कूल, सड़कें, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मुहैया करायी हैं. सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में विकास की बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन यहां नेताओं ने जनता को भुलाकर केवल अपना विकास किया. यही वजह है कि जनता के हिस्से में कुछ नहीं आया और 21 साल बाद भी उत्तराखंड विकास के लिए तरस रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चुनाव: AAP ने जारी किया वचन पत्र, कहा- घोषणा पूरी न हुईं तो कर दें केस

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विकास का संकल्प लेकर उत्तराखंड में राजनीति करने आई है. जनता का व्यापक समर्थन भी मिल रहा है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही उत्तराखंड में विकास का मार्ग प्रशस्त होना शुरू हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि अगर उत्तराखंड की जनता ने एक मौका भी दे दिया तो कांग्रेस और भाजपा की कभी याद नहीं आएगी. जनता ही सरकार चलाएगी.

हरिद्वारः दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की लहर बताते हुए जनता से एक बार फिर समग्र विकास का वादा किया. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी घर-घर तक विकास की किरणें पहुंचाएगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार आम आदमी पार्टी को अपनी सेवा का मौका दें. इसके बाद कभी भी भाजपा और कांग्रेस लोगों को याद नहीं कर पाएंगे.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा के समर्थन में जनसंपर्क किया. मनीष सिसोदिया ने जमालपुर कला गांव में रोड शो निकालते हुए लोगों से संवाद किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के विकास का मॉडल लोगों के सामने रखा.

मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के आप प्रत्याशी नरेश शर्मा के पक्ष में रोड शो किया

उन्होंने बताया कि किस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार ने वहां अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, अच्छे स्कूल, सड़कें, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मुहैया करायी हैं. सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में विकास की बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन यहां नेताओं ने जनता को भुलाकर केवल अपना विकास किया. यही वजह है कि जनता के हिस्से में कुछ नहीं आया और 21 साल बाद भी उत्तराखंड विकास के लिए तरस रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चुनाव: AAP ने जारी किया वचन पत्र, कहा- घोषणा पूरी न हुईं तो कर दें केस

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विकास का संकल्प लेकर उत्तराखंड में राजनीति करने आई है. जनता का व्यापक समर्थन भी मिल रहा है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही उत्तराखंड में विकास का मार्ग प्रशस्त होना शुरू हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि अगर उत्तराखंड की जनता ने एक मौका भी दे दिया तो कांग्रेस और भाजपा की कभी याद नहीं आएगी. जनता ही सरकार चलाएगी.

Last Updated : Feb 11, 2022, 7:42 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.