ETV Bharat / state

आप का मिशन उत्तराखंड, हरिद्वार पहुंचे मनीष सिसोदिया, धर्मनगरी में संतों का लिया आशीर्वाद - उत्तराखंड विधासभा चुनाव 2022

उत्तराखंड विधासभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं. बुधवार को पहले उन्होंने टिहरी में डोर-टू-डोर कैंपन में भाग लिया. इसके बाद वे हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

manish-sisodia-met-saints-in-haridwar
हरिद्वार पहुंचे मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 8:13 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में इस समय चुनावी समर चल रहा है, जहां सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता उत्तराखंड के दौरे कर रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी भी अपने स्टार नेताओं को उत्तराखंड में भेज रही है. इस कड़ी में आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड पहुंचे. इससे पहले वे पहले टिहरी गये. जिसके बाद वे हरिद्वार आए. हरिद्वार में उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

देर शाम मनीष सिसोदिया हरिद्वार के जगतगुरु आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि फिलहाल उत्तराखंड में तीसरे नंबर पर दिख रही आम आदमी पार्टी अगले 30 दिनों के अंदर पहले स्थान पर होगी. उन्होंने कहा आज आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की जनता पसंद कर रही है. लोगों के मन में आम आदमी पार्टी ने नंबर वन की स्थिति पा ली है.

हरिद्वार पहुंचे मनीष सिसोदिया

पढ़ें-टिहरी में मनीष सिसोदिया ने किया डोर टू डोर कैंपेन, दल-बदल के मुद्दे पर साधी चुप्पी

मनीष सिसोदिया ने कहा उत्तराखंड के शहरों और गांवों से निकलकर युवा आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी को वोट कर नंबर एक की पार्टी बना देंगे. मनीष सिसोदिया ने जगतगुरु शंकराचार्य से मुलाकात पर कहा कि क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाना चाहते हैं, जिसमें संतों के आशीर्वाद की विशेष आवश्यकता है, इसलिए वे आज जगतगुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.

पढ़ें- डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव

जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम ने कहा कि उनकी चुनाव के विषय में मनीष सिसोदिया से कोई बातचीत नहीं हुई है.उन्होंने केवल अपने दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैप्पीनेस कार्यक्रम के विषय में चर्चा की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा आध्यात्मिक राजधानी के विषय में हर पार्टी को सोचना चाहिए, क्योंकि उत्तराखंड देवों की नगरी है. इसलिए इसे आध्यात्मिक राजधानी जरूर बनाना चाहिए.

हरिद्वार: उत्तराखंड में इस समय चुनावी समर चल रहा है, जहां सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता उत्तराखंड के दौरे कर रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी भी अपने स्टार नेताओं को उत्तराखंड में भेज रही है. इस कड़ी में आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड पहुंचे. इससे पहले वे पहले टिहरी गये. जिसके बाद वे हरिद्वार आए. हरिद्वार में उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

देर शाम मनीष सिसोदिया हरिद्वार के जगतगुरु आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि फिलहाल उत्तराखंड में तीसरे नंबर पर दिख रही आम आदमी पार्टी अगले 30 दिनों के अंदर पहले स्थान पर होगी. उन्होंने कहा आज आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की जनता पसंद कर रही है. लोगों के मन में आम आदमी पार्टी ने नंबर वन की स्थिति पा ली है.

हरिद्वार पहुंचे मनीष सिसोदिया

पढ़ें-टिहरी में मनीष सिसोदिया ने किया डोर टू डोर कैंपेन, दल-बदल के मुद्दे पर साधी चुप्पी

मनीष सिसोदिया ने कहा उत्तराखंड के शहरों और गांवों से निकलकर युवा आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी को वोट कर नंबर एक की पार्टी बना देंगे. मनीष सिसोदिया ने जगतगुरु शंकराचार्य से मुलाकात पर कहा कि क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाना चाहते हैं, जिसमें संतों के आशीर्वाद की विशेष आवश्यकता है, इसलिए वे आज जगतगुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.

पढ़ें- डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव

जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम ने कहा कि उनकी चुनाव के विषय में मनीष सिसोदिया से कोई बातचीत नहीं हुई है.उन्होंने केवल अपने दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैप्पीनेस कार्यक्रम के विषय में चर्चा की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा आध्यात्मिक राजधानी के विषय में हर पार्टी को सोचना चाहिए, क्योंकि उत्तराखंड देवों की नगरी है. इसलिए इसे आध्यात्मिक राजधानी जरूर बनाना चाहिए.

Last Updated : Jan 12, 2022, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.