रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस बूथ के पास खड़ी कार में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार में लगाई गई आग की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कार स्वामी द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त करने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर राकेश सैनी का पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी गांव में भगवानपुर हाईवे के पास मकान है. अक्सर उनकी कार पुलिस बूथ के बराबर में सड़क किनारे खड़ी रहती है. बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार की रात भी उन्होंने अपनी कार को पुलिस बूथ के बराबर में ही खड़ा किया था. रात करीब 12:30 बजे उन्हें एक तेज आवाज सुनाई दी. इसके बाद उन्होंने जब बाहर निकलकर देखा तो उनकी कार में आग लगी हुई थी.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, चाय का खोखा जलकर राख
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसके बाद कार स्वामी ने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दिया कि एक शख्स पुलिस बूथ के पीछे से होते हुए कार के पास जाता है और कार के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा देता है. इस मामले में पीड़ित डॉक्टर राकेश द्वारा पुलिस को तहरीर देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त करने में जुट गई है.