रुड़की: शहर के खंजरपुर गांव के पास रोड किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिला है. पुलिस के मुताबिक जिसकी पहचान मोहम्मद कमरुज्जमा (40), निवासी मिर्जापुर मुस्तफाबाद गांव के रूप में हुई है. मृतक रुड़की आईआईटी का कर्मचारी था. जिनका परिवार रुड़की के सोलानीपुरम में रहता है. परिजनों के मुताबिक मृतक पिछले एक माह से मानसिक तनाव में था. जिसका उपचार आईआईटी के हॉस्पिटल में चल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
कमरुज्जमा का शव मंगलवार शाम को खंजरपुर रोड किनारे पड़ा मिला. लेकिन उस समय युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई. बाद में पुलिस ने पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें:कैदियों से सीधी मुलाकात बंद, फोन के जारिये करेंगे अपनों से बात
वहीं मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मृतक की पहचान कमरुज्जमा पुत्र मोहम्मद एजाज के रूप में हुई है. जो सोलानीपुरम का रहने वाला है. मृतक के साले राशिद ने शव की पहचान की है. बताया गया कि कमरुज्जमा एक माह से मानसिक तनाव से गुजर रहे था. फिलहाल पुलिस शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.